मध्यप्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन की हालत गंभीर, वेंटिलेटर पर रखा
, सोमवार, 15 जून 2020 (20:54 IST)
लखनऊ। सांस की दिक्कत तथा अन्य परेशानियों की वजह से शनिवार को लखनऊ के मेदांता अस्पताल (Medanta Hospital) में भर्ती किए गए मध्यप्रदेश के राज्यपाल 85 वर्षीय लालजी टंडन (Governor Lalji Tandon) की हालत सोमवार को खराब हो गई और अब उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है।
मेदांता अस्पताल के निदेशक डॉक्टर राकेश कपूर ने बताया कि टंडन के लीवर में दिक्कत पाए जाने पर सीटी गाइडेड प्रोसीजर किया गया। प्रोसीजर के उपरांत पेट में रक्त का स्राव बढ़ गया। रक्त स्राव के चलते राज्यपाल का इमरजेंसी ऑपरेशन किया गया। ऑपरेशन के बाद उनको आईसीयू में रखा गया था।
मध्यप्रदेश के राज्यपाल 10 दिनों की छुट्टी पर लखनऊ आए थे लेकिन तभी अचानक तबीयत खराब हो गई। टंडन को 11 जून को पेशाब में दिक्कत के साथ बुखार होने पर परिजनों ने उन्हें मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया।
शुरुआती जांच में डॉक्टरों को पेशाब में संक्रमण का पता चलने पर इलाज शुरू कर दिया। इस दौरान उनकी तबियत में सुधार हुआ। बुखार की वजह से उनकी कोरोना जांच भी हुई लेकिन उनकी रिपोर्ट नेगिटिव आई थी। जांच के दौरान उनके लिवर में भी दिक्कत पाई गई और उनका इमरजेंसी ऑपरेशन किया गया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को अस्पताल जाकर टंडन का हालचाल जाना। यह भी जानकारी मिली है कि टंडन को फेफड़े, किडनी और लीवर में दिक्कतों के चलते वेंटिलेटर पर रखा गया है। डॉक्टरों की टीम उनका डायलिसिस भी कर रही है।
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज राज्यपाल लालजी टंडन के परिवार से मोबाइल पर बातचीत कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त की तथा उनके शीघ्र स्वस्थ होने की शुभकामनाएं दी।
अगला लेख