Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

दिल्ली में 4 माह बाद कोरोना के एक्टिव केस 10 हजार से नीचे आए

हमें फॉलो करें दिल्ली में 4 माह बाद कोरोना के एक्टिव केस 10 हजार से नीचे आए
, सोमवार, 21 दिसंबर 2020 (23:38 IST)
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोमवार को कोविड-19 के 803 नए मामले सामने आए। पिछले 4 महीने में नए मामलों की 1 दिन की यह सबसे कम संख्या है। इसी के साथ शहर में संक्रमण के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 10,000 से कम हो गई है। प्रशासन ने कहा कि शहर में अभी तक 6,17,808 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं।
शहर में कोरोनावायरस संक्रमण से और 27 लोगों की मौत होने के साथ ही मरने वालों की संख्या 10,304 हो गई है। लोगों के संक्रमित होने की दर 1.29 प्रतिशत है। सोमवार लगातार 7वां दिन रहा, जब लोगों के संक्रमित होने की दर 2 प्रतिशत से नीचे रही। शनिवार, रविवार को यह 1.3 प्रतिशत थी, शुक्रवार को 1.6 जबकि गुरुवार को 1.51 प्रतिशत रही।
 
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार सोमवार को उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 9,255 रह गई। 4 अगस्त के बाद पहली बार संख्या कम होकर यहां पहुंची है, उस दिन यह 9,897 थी। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 1 दिन में कुल 62,440 नमूनों की जांच की गई है। इनमें 34,288 आरटी-पीसीआर और 28,152 रैपिड एंटीजन जांच की गई। दिल्ली में 17 अगस्त को कोविड-19 के 787 नए मामले आए थे। शहर में 15 और 16 दिसंबर को लोगों के संक्रमित होने की दर क्रमश: 1.9 और 1.96 प्रतिशत रही। 

1.72 करोड़ लोगों का सर्वे : दिल्ली में प्रशासन ने कोरोनावायरस संक्रमण के प्रसार का आकलन करने के लिए कोविड-19 जैसे लक्षणों के लिए अब तक 1.72 करोड़ लोगों का सर्वेक्षण किया है और लगभग 39,500 लोगों में कफ, बुखार और इस बीमारी के अन्य संकेत मिले। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
 
अधिकारियों ने उपराज्यपाल अनिल बैजल की अध्यक्षता में हुई दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक के बाद यह आंकड़ा साझा किया। इस बैठक में संबंधित अधिकारियों ने शहर में कोरोनावायरस के मामलों की घटती संख्या के बारे में उपराज्यपाल को सूचित किया।
 
उन्होंने यह भी बताया कि अफसरों से गैर-कोविड मरीजों और सामान्य ऑपरेशनों को उचित प्राथमिकता देने को कहा गया है, क्योंकि शहर में कोरोनावायरस की स्थिति सुधर रही है और कोविड-19 मरीजों के ज्यादातर बेड खाली हैं। कोरोनावायरस की तीसरी लहर का मुकाबला करते हुए सरकार ने पिछले महीने निजी अस्पतालों में 80 फीसदी आईसीयू बेड आरक्षित करने, हर जिलों में जांच केंद्र दोगुना करने और अस्पतालों में गैर गंभीर ऑपरेशन स्थगित करने समेत कई कदम उठाए थे।
 
सोमवार को दिल्ली में कोविड-19 के 803 नए मामले सामने आए, जो 17 अगस्त के बाद सबसे कम हैं। शहर में 10,000 से कम कोविड-19 मरीज उपचाररत हैं। कोरोनावायरस को फैलने से रोकने के लिए दिल्ली सरकार ने पूरे शहर में सर्वेक्षण का विस्तार घर-घर तक करने का निर्णय लिया था। एक आधिकारिक सूत्र ने कहा कि अब तक प्रशासन ने दिल्ली में 1,72,10,020 लोगों का सर्वेक्षण किया जिनमें से केवल 0.23 फीसद (39,583) में ही कोविड जैसे लक्षण थे। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Covid 19 टीके को अनुमति देने के लिए ईयू नियामकों की बैठक