Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

Rajasthan Coronavirus Update: राजस्थान में संक्रमितों की संख्या 82 हजार के पार

हमें फॉलो करें Rajasthan Coronavirus Update: राजस्थान में संक्रमितों की संख्या 82 हजार के पार
, मंगलवार, 1 सितम्बर 2020 (15:19 IST)
जयपुर। राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना के मंगलवार सुबह 670 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या 82 हजार को पार गई, वहीं छह मरीजों की और मौत हो जाने से मृतकों का आंकड़ा भी बढ़कर एक हजार साठ से अधिक पहुंच गया।
 
चिकित्सा विभाग के अनुसार इन नए मामलों के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 82 हजार 363 पहुंच गई। प्रदेश में जयपुर एवं अजमेर में दो-दो, बीकानेर एवं धौलपुर में एक-एक मरीज की और मौत हो जाने से मृतकों का आंकड़ा भी बढ़कर 1062 हो गया। इससे जयपुर में मृतकों का आंकड़ा 277, बीकानेर में 75, अजमेर में 73 एवं धौलपुर में 22 पहुंच  गया।
 
नए मामलों में सर्वाधिक 108 मामले कोटा में सामने आए जबकि राजधानी जयपुर में 90, जोधपुर में 61, अलवर 57, बूंदी एवं धौलपुर में 37-37, भीलवाड़ा 35, बांसवाड़ा 26, पाली 25, झुंझुनूं 22, बारां एवं झालावाड़ में 21-21, अजमेर 20, बीकानेर 17, नागौर 14, उदयपुर 13, चित्तौडगढ़ 11, डूंगरपुर 10, सीकर 9, बाड़मेर एवं भरतपुर 8-8 एवं सवाई माधोपुर में छह नए मामले सामने आए।
 
इससे जोधपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 12 हजार 183 पहुंच गई जो प्रदेश में सर्वाधिक हैं। इसी तरह जयपुर में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10 हजार 881 हो गई। इसी तरह अलवर में 7732, अजमेर 4181, बांसवाड़ा 579, बारां 578, बाड़मेर 2236, भरतपुर 3684, भीलवाडा 2189, बीकानेर 4459, बूंदी 574, चित्तौड़गढ़ 859, धौलपुर 2249, डूंगरपुर 1046, झालावाड़ 1474, झुंझुनूं 1050, कोटा 5474, नागौर 2418, पाली 4041, सीकर 2601, उदयपुर 2431 एवं सवाई माधोपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 508 पहुंच गई।
 
प्रदेश में कोरोना की जांच के लिए अब तक 23 लाख 14 हजार 603 लोगों का सैंपल लिया गया जिनमें 22 लाख 30 हजार 754 की रिपोर्ट नकारात्मक पाई गई, जबकि 1486 की रिपोर्ट अभी आनी शेष है। हालांकि प्रदेश में अब तक 66 हजार 929 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और अब 14  हजार 372 एक्टिव मामले हैं। राज्य में अब तक सामने आए संक्रमित मामलों में 9362 मामले प्रवासियों के हैं। (भाषा)
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

हिन्दू देवी-देवताओं के अश्लील वीडियो बनाने वाली हीर का 'पाकिस्तान कनेक्शन'