ओडिशा में कोरोना संक्रमितों की संख्या 5 लाख के पार, 2121 लोगों की मौत

Webdunia
गुरुवार, 6 मई 2021 (14:16 IST)
भुवनेश्वर। ओडिशा में गुरुवार को कोरोनावायरस संक्रमण के रिकॉर्ड 10,521 नए मामले सामने आने के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 5 लाख को पार कर 5,00,162 हो गई जबकि इस दौरान कोविड-19 के 17 मरीजों की मौत होने से प्रदेश में इस महामारी से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 2,121 हो गई।

ALSO READ: देश में कोरोना की दूसरी लहर कब खत्म होगी,ICMR के पूर्व प्रमुख डॉ रमन गंगाखेडकर से जानिए
 
स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी। नए मामलों में 5,945 मामले विभिन्न क्वारंटाइन केंद्रों से आए हैं जबकि शेष मामले संपर्क के जरिए बढ़े हैं।  खुर्दा जिला कोरोना से सबसे बुरी तरह प्रभावित है, जहां सर्वाधिक 1,477 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद सुंदरगढ़ में 1,186 और कटक में 963 मामले सामने आए हैं। राज्य में कोरोना संक्रमण की दर बढ़कर 4.82 प्रतिशत हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने टि्वटर पर कोविड-19 के 17 मरीजों की इलाज के दौरान मौत होने की भी जानकारी दी।

ALSO READ: कोरोना की वजह से साउथ के मशहूर कॉमेडी एक्टर पांडु का निधन, पत्नी भी आईसीयू में भर्ती
 
खुर्दा जिले में कोविड-19 से सर्वाधिक 4 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद बालासोर और मल्कानगिरी में 2-2 मरीजों की जबकि बौध, देवगढ़, झारसुगुडा, क्योंझर, कालाहांडी, नयागढ़, रायगढ़, संबलपुर और सुंदरगढ़ में कोरोना के 1-1 मरीज की मौत हुई है। इसके अलावा कोरोना से संक्रमित 53 ऐसे लोगों की भी मौत हो गई, जो कि गंभीर बीमारियों से पीड़ित थे। ओडिशा में इस समय कोरोना के 81,585 उपचाराधीन मरीज हैं जबकि 4,16,403 मरीज इस जानलेवा वायरस को मात दे चुके हैं। अब तक 1.03 करोड़ से अधिक नमूनों की कोरोना जांच हो चुकी है जिसमें से 48,314 नमूनों की बुधवार को जांच की गई।

 
इस बीच राजधानी भुवनेश्वर स्थित एम्स के सूत्रों ने बताया कि कोरोना से संक्रमित विपक्ष के नेता पीके नाइक की हालत गंभीर बनी हुई है।  वरिष्ठ डॉक्टरों की एक टीम 54 वर्षीय भारतीय जनता पार्टी के नेता नाइक का इलाज कर रही है। गौरतलब है कि ओडिशा में कोरोना संक्रमण के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए कई कड़े प्रतिबंधों के साथ बुधवार से 2 सप्ताह का लॉकडाउन लगाया गया है। इस दौरान टीकाकरण अभियान जारी रहेगा। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

UP : संभल में कैसे भड़की हिंसा, 3 लोगों की मौत का कौन जिम्मेदार, औवेसी का भी आया बयान, क्या बोले पुलिस अधिकारी

दैत्यों के साथ जो होता है, वही हुआ, महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों पर बोलीं कंगना रनौत

मराठवाड़ा में महायुति की 46 में से 40 सीटें, क्या फेल हो गया मनोज जरांगे फैक्टर

संभल मामले में अखिलेश यादव का बड़ा बयान, हिंसा के लिए इन्‍हें ठहराया जिम्मेदार

बावनकुले ने बताया, कौन होगा महाराष्‍ट्र का अगला मुख्‍यमंत्री?

सभी देखें

नवीनतम

महाराष्ट्र में कौन बनेगा मुख्यमंत्री, सस्पेंस बरकरार, क्या BJP फिर लेगी कोई चौंकाने वाला फैसला

संभल हिंसा पर कांग्रेस का बयान, बताया BJP-RSS और योगी आदित्यनाथ की साजिश

Delhi Pollution : दिल्ली में प्रदूषण घटा, 412 से 318 पर पहुंचा AQI

UP : संभल में कैसे भड़की हिंसा, 3 लोगों की मौत का कौन जिम्मेदार, औवेसी का भी आया बयान, क्या बोले पुलिस अधिकारी

Maharashtra Assembly Election Results 2024 : महाराष्ट्र में हार शरद पवार ने तोड़ी चुप्पी, EVM को लेकर दिया बयान

अगला लेख
More