Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

Covid wave in India : भारत में जनवरी में फिर आएगी कोरोना की लहर! अगले 40 दिन मुश्किल, एक्सपर्ट ने जताई आशंका

हमें फॉलो करें Covid wave in India : भारत में जनवरी में फिर आएगी कोरोना की लहर! अगले 40 दिन मुश्किल, एक्सपर्ट ने जताई आशंका
, बुधवार, 28 दिसंबर 2022 (20:05 IST)
नई दिल्ली। Corona in India : चीन के बाद भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) को लेकर भारत सरकार अलर्ट पर है। राज्य सरकारों ने भी पाबंदियों को बढ़ा दिया है। इस बीच खबरें हैं कि अगले 40 दिन देश के लिए महत्वपूर्ण हैं। विशेषज्ञों के अनुसार भारत में अभी कोविड के 10 वैरिएंट मौजूद हैं।
कैसे लगा अनुमान : अगले 40 दिन महत्वपूर्ण होने जा रहे हैं क्योंकि भारत में कोविड-19 के मामले जनवरी में तेजी से बढ़ सकते हैं। आधिकारिक सूत्रों ने महामारी के प्रसार की पिछली पद्धति का हवाला देते हुए यह कहा। एक अधिकारी ने कहा कि पूर्व में, यह पाया गया था कि पूर्वी एशिया के कोविड-19 की चपेट में आने के 30-35 दिन बाद भारत में महामारी की एक नई लहर आई थी...यह एक प्रवृत्ति रही है।
 
कम रहेगी मौत की दर : स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों ने हालांकि कहा कि संक्रमण की गंभीरता कम है। यदि कोविड की लहर आती भी है तो इससे होने वाली मौतें और संक्रमितों के अस्पताल में भर्ती होने की दर बहुत कम रहेगी। चीन और दक्षिण कोरिया सहित कुछ देशों में कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़ने के बीच सरकार ने सतर्क किया है और राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों से किसी भी अकस्मात स्थिति से निपटने के लिए तैयारी करने को कहा है।
1 से 16 को होने का खतरा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कोविड के मामलों में तेजी की स्थिति से निपटने की तैयारियों का जायजा लेने के लिए बैठकें की हैं। कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन के उपस्वरूप बीएफ.7 से मामलों में हालिया वृद्धि हुई है। आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि बीएफ.7 के फैलने की दर बहुत अधिक है और एक संक्रमित व्यक्ति 16 लोगों को संक्रमित कर सकता है।
webdunia
10 वैरिएंट मौजूद हैं : वायरोलॉजिस्ट डॉ. गगनदीप कांग के मुताबिक  मौजूदा समय में भारत में कोविड के 10 वैरिएंट हैं। इसके बाद भी कोरोना के मामलों में वृद्धि नहीं हो रही है। विशेषज्ञों के मुताबिक टीकाकरण इसकी एक बड़ी वजह हो सकता है। BF.7 सब-वैरिएंट की बात करें तो यह भारत के लिए नया नहीं है। पिछले कुछ समय में ओमिक्रॉन के विभिन्न सब-वैरिएंट के बाद भी कोरोना की बड़ी लहर नहीं आई है। ऐसे में बीएफ.7 भी खतरनाक नहीं होगी।
 
39 यात्री संक्रमित मिले : दो दिनों में 6 हजार जांच में से 39 अंतरराष्ट्रीय यात्री कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए, स्वास्थ्य मंत्री मांडविया गुरुवार को दिल्ली हवाई अड्डे जाएंगे। इधर दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में पृथक रखे गए म्यांमार के 11 पर्यटक कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त हो गए हैं और उन्हें छुट्टी दी जा रही है। पिछले सप्ताह इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर इनमें से एक के कोविड-19 से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी।
webdunia

5 देशों से आने वाले यात्रियों के लिए जांच अनिवार्य : सरकार अगले सप्ताह से चीन और पांच अन्य स्थानों से आने वाले यात्रियों के लिए नकारात्मक आरटी-पीसीआर रिपोर्ट अनिवार्य कर सकती है। सूत्रों ने कहा कि चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, हांगकांग, थाईलैंड और सिंगापुर से आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए अगले सप्ताह से ‘एयर सुविधा’ फॉर्म भरना और 72 घंटे पहले आरटी-पीसीआर परीक्षण अनिवार्य किया जा सकता है। भाषा Edited by Sudhir Sharma

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

PM Modi Mother Heeraben Health : मां हीरा बा के हाल जानकर दिल्ली के लिए रवाना हुए PM मोदी