इस्लामाबाद। पाकिस्तान में कोरोनावायरस (Coronavirus) के 5,248 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,44,676 हो गए, वहीं देश में 97 और लोगों की मौत के बाद वायरस से मरने वालों की
संख्या 2,729 हो गई।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि पिछले 24 घंटे में 29,085 लोगों की जांच की गई। देश
में अभी तक 8,97,650 लोगों की जांच की गई है।
मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार पंजाब में 54,138 रोगी, सिंध में 53,805, खैबर पख्तूनख्वा में 18,013,
बलूचिस्तान में 8,177, इस्लामाबाद में 8,569, गिलगित बाल्तिस्तान में 1,129 और पाकिस्तान के कब्जे वाले
कश्मीर में संकमण के 647 मामले सामने आए हैं।
मंत्रालय ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 97 संक्रमित लोगों की जान चली गई , जिससे देश में मरने वालों की
संख्या 2,729 हो गई। वहीं 53,721 लोग अभी तक ठीक हो चुके हैं।
योजना आयोग के मंत्री असद उमर ने रविवार को आगाह किया था कि जुलाई अंत तक मामले 12 लाख तक
पहुंच सकते हैं।(भाषा)