Lockdown-4.0 : स्कूल-कॉलेज, धार्मिक स्थल रहेंगे बंद, जानिए आज से कहां क्या खुलेगा

Webdunia
सोमवार, 18 मई 2020 (07:43 IST)
नई दिल्ली। कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में लॉकडाउन 4.0 आज सोमवार से शुरू हो गया है। यह 31 मई तक चलेगा। लॉकडाउन के चौथे चरण के लिए केंद्र सरकार ने नई गाइडलाइंस जारी कर दी है। इसमें बहुत-सी चीजों को खोलने की छूट दी गई है। इनमें दुकानें भी हैं, तो दफ्तर भी। कोरोना संकट के बीच देश को एक नई रफ्तार देने के लिए कई बड़े फैसले लिए गए हैं। शाम 7 से सुबह 7 बजे तक कर्फ्‍यू जारी रहेगा।
 
चौथे चरण में राज्यों को ज्यादा अधिकार दिए गए हैं। राज्य ग्रीन, ऑरेंज, रेड जोन के साथ बफर और कंटेनमेंट जोन तय कर सकेंगे। कंटेनमेंट जोन छोड़कर अन्य क्षेत्रों में राज्य बिना रोक वाली गतिविधियों और दुकानें खोलने की मंजूरी दे सकेंगे।
 
ये रहेंगे बंद : सामान्य ट्रेन सेवा बंद रहेगी। पूरे देश में मेट्रो भी नहीं चलेगी। घरेलू और अंतरराज्यीय हवाई उड़ानें बंद रहेंगी। स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे। कोचिंग इंस्टीट्यूट बंद रहेंगे। होटल-रेस्टोरेंट बंद रहेंगे। सिनेमा हॉल, शॉपिंग मॉल अभी नहीं खुलेंगे।
 
जिम, स्विमिंग पूल भी बंद रहेंगे। एंटरटेनमेंट पार्क, बार अभी नहीं खुलेंगे। सभी तरह के पूजा स्थल बंद रहेंगे। धार्मिक आयोजनों पर भी पाबंदी होगी। राजनीतिक कार्यक्रमों की भी अनुमति नहीं होगी। सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर भी रोक जारी रहेगी। गर्भवती महिलाएं, 65 साल से अधिक उम्र के बुजुर्ग, 10 साल से कम आयु के बच्चों को घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं।
 
ये खुलेंगे : बाजार और दुकानें खुलेंगी लेकिन शर्तों के साथ। सरकारी और प्राइवेट दफ्तर खुलेंगे लेकिन कम से कम कर्मचारियों के साथ। रेस्टोरेंट के किचन खुलेंगे लेकिन सिर्फ होम डिलीवरी के लिए। बसें राज्य सरकारों की सहमति के बाद चल सकेंगी।
 
एक दुकान में एक बार में 5 से ज्यादा ग्राहकों की इजाजत नहीं होगी। सैलून खुलेंगे या नहीं, इसका फैसला राज्य सरकारें करेंगी। कृषि, बागवानी, पशुपालन जैसे कामकाज को भी इजाजत दे दी गई है। खेल परिसर और स्टेडियम बगैर दर्शकों के खोले जा सकेंगे। विवाह संबंधी समारोह में 50 से ज्यादा मेहमानो शामिल नहीं होंगे। अंतिम संस्कार में ज्यादा से ज्यादा 20 लोग ही शामिल हो सकते हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Project Cheetah : प्रोजेक्ट चीता अच्छा काम कर रहा, NTCA ने जारी की रिपोर्ट

No Car Day : इंदौर 22 सितंबर को मनाएगा नो कार डे, प्रशासन ने नागरिकों से की यह अपील

LLB अंतिम वर्ष के छात्र भी दे सकेंगे AIBE की परीक्षा, Supreme Court ने BCI को दिए आदेश

फारूक अब्दुल्ला का PM मोदी पर पलटवार, कहा- वे उन लोगों के साथ खड़े जिन्हें पाक से मिलता है धन

बैठक के दौरान जब CM योगी ने पूछा, कहां हैं पूर्व सांसद लल्लू सिंह?

सभी देखें

नवीनतम

Maharashtra : जब धरती में समा गया पूरा ट्रक, वीडियो देख रह जाएंगे दंग

Haryana Election : AAP के प्रचार अभियान में शामिल हुए अरविंद केजरीवाल, बोले- पूरा राज्य चाहता है परिवर्तन

Gaganyaan Mission को लेकर क्‍या है चुनौती, प्रक्षेपण से पहले ISRO चीफ ने दिया यह बयान

One Nation One Election : पूर्व CEC कुरैशी ने बताईं एक देश एक चुनाव की खूबियां और खामियां

महाराष्ट्र में MVA के बीच सीटों का बंटवारा, जानिए किसको मिलीं कितनी सीटें

अगला लेख
More