Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

Kerala में लगातार चौथे दिन कोरोना के 30 हजार से ज्यादा मामले

हमें फॉलो करें Kerala में लगातार चौथे दिन कोरोना के 30 हजार से ज्यादा मामले
, रविवार, 29 अगस्त 2021 (19:18 IST)
तिरुवनंतपुरम। केरल में लगातार 4 दिन कोरोनावायरस संक्रमण के 30 हजार से ज्यादा मामले सामने आने के बाद रविवार को 29,836 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 40,07,408 हो गए।
 
राज्य सरकार की ओर से जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार पिछले एक दिन में महामारी से 75 मरीजों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या 20,541 पर पहुंच गई।
 
केरल में कोविड-19 से पीड़ित होने के बाद अब तक 37,73,754 लोग ठीक हो चुके हैं और वर्तमान में 2,12,566 मरीज उपचाराधीन हैं। पिछले 24 घंटे में 1,51,670 नमूनों की जांच की गई और संक्रमण की दर 19.67 प्रतिशत है।
 
केरल सरकार ने राज्य में कोविड -19 के प्रसार को रोकने के लिए सोमवार से रात का कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है, शनिवार को मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने ये जानकारी दी है। कर्फ्यू का समय रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक रहेगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Video : अफगानिस्तान में फिर दहला काबुल, एयरपोर्ट के पास रिहाइशी इलाके में रॉकेट से हमला