नई दिल्ली, अंतरराष्ट्रीय कमर्शियल उड़ानों की आवाजाही पर 30 सितंबर तक रोक लगा दी गई है। सरकार ने कुछ उड़ानों को छोड़ भारत से दूसरे देशों में आने और जाने वाली उड़ानों पर रोक को बढ़ा दिया गया है।
वहीं गृह मंत्रालय द्वारा मंजूरी प्राप्त उड़ानों पर यह रोक लागू नहीं होगी। साथ ही कार्गो उड़ानों को भी इसके लिए छूट है।
उल्लेखनीय है कि देश में कोरोना के मामले लगातार बढ रहे हैं। केरल में जहां संक्रमण तेजी से फैल रहा है तो वहीं देश भर में संक्रमितों की संख्या 45 हजार से ज्यादा हो गई है।