बरेली (उत्तरप्रदेश)। जयपुर चिड़ियाघर से भेजे गए एक शेर के नमूने की जांच में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है। बरेली स्थित भारतीय पशु अनुसंधान संस्थान (आईवीआरआई) की जांच में यह खुलासा हुआ है।
संस्थान के संयुक्त निदेशक केपी सिंह ने बुधवार को बताया कि संस्थान को जयपुर चिड़ियाघर से 3 शेर, 3 बाघ तथा 1 चीते का नमूना जांच के लिए मिला था। उन्होंने बताया कि उनमें से त्रिपुर नामक एक शेर में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है, वहीं 1 सफेद बाघ, चीता और 1 शेरनी का नमूना संदिग्ध है। उन्होंने बताया कि उनके नमूने दोबारा लेने होंगे।
सिंह ने बताया कि पंजाब के छतबीर चिड़ियाघर के 3 बाघों और 1 काले हिरण समेत 8 जानवरों के नमूनों की जांच की गई तो उनमें कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई। गौरतलब है कि पिछले हफ्ते हैदराबाद चिड़ियाघर में 8 एशियाई शेर कोविड-19 से संक्रमित पाए गए थे। इसके अलावा गत सप्ताह ही इटावा सफारी पार्क में 1 शेर में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई थी, वहीं 1 अन्य शेर में भी इस संक्रमण का संदेह पैदा हुआ था।
आईवीआरआई के निदेशक ने इन जंगली जानवरों में वायरस के प्रसार के बारे में पूछे जाने पर बताया कि हो सकता है कि उनमें यह संक्रमण चिड़ियाघर के किसी ऐसे रखरखावकर्ता से मिला हो जिसमें संक्रमण के कोई लक्षण न हों। (भाषा)