देश में Omicron के 578 मामले, कौन से राज्य में कितने मामले, क्या हैं प्रतिबंध

Webdunia
सोमवार, 27 दिसंबर 2021 (11:32 IST)
नई दिल्ली। भारत में ओमिक्रॉन स्वरूप के एक दिन में सर्वाधिक 156 मामले सामने आए हैं और इसी के साथ देश में कोरोनावायरस के इस नए स्वरूप से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 578 हो गई है।
 
कहां कितने मामले : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को अद्यतन आंकड़ों में बताया कि ओमिक्रॉन से संक्रमित 578 लोगों में से 151 ठीक हो गए हैं या विदेश चले गए हैं। ओमिक्रॉन के संक्रमण के ये मामले 19 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में सामने आए हैं। दिल्ली में सर्वाधिक 142, इसके बाद महाराष्ट्र में 141, केरल में 57, गुजरात में 49, राजस्थान में 43 और तेलंगाना में 41 मामले सामने आए हैं।
 
कोरोना मामले में मिली राहत : मंत्रालय के सुबह 8 बजे के अद्यतन आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में 6,531 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 3,47,93,333 हो गई है, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या गिरकर 75,841 हो गई है। इस दौरान 315 और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 4,79,997 हो गई है। पिछले 60 दिनों से कोरोनावायरस संक्रमण के दैनिक मामले लगातार 15,000 से कम रह रहे हैं।
 
मंत्रालय ने बताया कि उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 75,841 हो गयी है जो संक्रमण के कुल मामलों का 0.22 प्रतिशत है। यह दर मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है। पिछले 24 घंटों में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 925 की कमी आई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, कोविड-19 से मरीजों के स्वस्थ होने की दर 98.40 प्रतिशत है जो मार्च 2020 के बाद से सबसे अधिक है।
 
कौनसे राज्य में क्या प्रतिबंध
 
महाराष्ट्र : राज्य में अब रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक के लिए 5 से ज्यादा लोगों के इकट्ठा होने पर पाबंदी है। जिम, स्पा, होटल, थिएटर और सिनेमा हॉलों को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ संचालित किए जाने की अनुमति है। सरकार ने क्रिसमस और नए साल पर जुटने वाली भीड़ के मद्देनजर नए प्रतिबंधों की घोषणा की है।
 
दिल्ली : दिल्ली में ओमिक्रॉन के मामलों में उछाल आया है। दिल्ली 142 ओमिक्रॉन मामलों के साथ पहले पायदान है। यहां सोमवार से नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया गया है।
 
उत्तरप्रदेश : राज्य में 25 दिसंबर से ही रात 11 से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू का ऐलान कर दिया था। इसके अलावा राज्य की योगी सरकार ने शादियों में अधिकतम 200 लोगों के शामिल होने की सीमा भी तय की है।
 
हरियाणा : राज्य सरकार ने शुक्रवार को ही नाइट कर्फ्यू लगा दिया था। यह कर्फ्यू रात 11 से सुबह 5 बजे तक रहेगा। किसी भी सार्वजनिक समारोह या इवेंट में अधिकतम 200 लोगों के शामिल होने की सीमा भी तय कर दी है। यह आदेश 25 दिसंबर से 5 जनवरी 2022 तक के लिए जारी किया गया है।
 
असम : असम में में रात साढ़े 11 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू का ऐलान किया है। हालांकि राज्य में अभी तक ओमिक्रॉन का कोई मामला सामने नहीं आया है।
मध्यप्रदेश : राज्य में रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक के लिए कर्फ्यू लगाया है। राज्य में रविवार को एक साथ ओमिक्रॉन के 8 मामले सामने आए। शिवराज सरकार का कहना है कि अगर आवश्यकता हुई तो कोरोना संबंधी पाबंदियों को और बढ़ाया जाएगा। 
 
गुजरात : आठ शहरों में नाइट कर्फ्यू की अवधि को बढ़ा दिया गया है। पहले यह रात 1 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू थी लेकिन अब यह रात 11 से सुबह 5 बजे तक के लिए लागू रहेगा। गुजरात के अहमदाबाद, सूरत, राजकोट, वडोदरा, जूनागढ़, जामनगर, भावनगर और गांधीनगर जैसे शहरों में नाइट कर्फ्यू जारी है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

India Pakistan Attack News : भारत के हमलों से डरकर बंकर में छिपे पाकिस्तान के PM शहबाज शरीफ

क्या है भारत का S-400 डिफेंस सिस्टम, जिसने पाकिस्तान के मिसाइल हमलों को किया नाकाम

या खुदा आज बचा लो, फूट-फूटकर रोने लगा सांसद, Pakistan में Operation Sindoor का खौफ

India Attacks On Pakistan : राजस्थान में जिंदा पकड़ा गया पाकिस्तानी JF-17 का पायलट

पाकिस्तान ने जम्मू को बनाया निशाना, मिसाइलों और ड्रोनों से किया हमला, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब

सभी देखें

नवीनतम

चीन ने भी किया सीजफायर का समर्थन, पाकिस्तान को लेकर NSA अजीत डोभाल से क्या कहा?

Ceasefire Violation : 4 राज्यों में कई स्थानों पर रातभर रहा ब्लैकआउट, कहां कहां बंद रही लाइटें?

सीजफायर के बाद कच्छ में दिखे ड्रोन, फिर ब्लैक आउट

LIVE: पाकिस्तान ने तोड़ा सीजफायर, दिल्ली में जारी हुई ट्रैवल एडवाइजरी

सीजफायर पर पाकिस्तान के PM शरीफ ने जताई राहत, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप को कहा शुक्रिया

अगला लेख
More