नई दिल्ली। देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 महामारी की तीसरी लहर अब खत्म होने की कगार पर पहुंच गई है। देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 10 हजार से कम यानी 8013 नए केस सामने आए हैं। वहीं 119 मरीजों की संक्रमण से मौत हो गई। हालांकि कोरोना संक्रमण से 16765 लोग ठीक भी हुए।
खबरों के अनुसार, पिछले कुछ दिनों कोरोना के नए मामलों में लगातार गिरावट आ रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 10 हजार से कम यानी 8013 नए मामले दर्ज किए गए हैं।
इस तरह नए मामलों में 22 प्रतिशत की कमी आई है। देश में अब 1.02 लाख (1,02,601) सक्रिय मामले ही बचे हैं। जबकि मृत्यु दर 1.20 प्रतिशत हो गई है।देश में पिछले 24 घंटे में 4,90,321 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई गई है।
गौरतलब है कि देश में वैक्सीनेशन आंकड़ा 1,77,50,86,335 है। वहीं कोरोना से कुल हुई रिकवरी 4,23,07,686 है। जबकि देश में कोविड-19 से हुई अब तक कुल मौतों का आंकड़ा 5,13,843 है।