नई दिल्ली। देश में कोरोनावायरस संक्रमण की रफ्तार भले ही कम नजर आ रही है लेकिन इसका असर पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है। जुलाई के पहले 10 दिन में 8 बार 40000 से ज्यादा नए मरीज मिले हैं। इसी तरह 2 बार 1000 से ज्यादा मरीजों की मौत हो गई।
जुलाई में अब तक कोरोना संक्रमण के 4,32,868 मामले सामने आए हैं। इसी माह कोरोना संक्रमितों की संख्या 3 करोड़ के पार हो गई। हालांकि इनमें से 2.99 लाख से ज्यादा मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। नए मरीजों की तुलना में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़ गई।
इस माह के पहले दिन 1 जुलाई को 48786 नए मरीज मिले थे। इसके बाद लगातार 5 दिन तक कोरोना संक्रमितों की संख्या कम हुई। 6 जुलाई को मात्र 34703 नए मामले सामने आए। फिर 7 जुलाई को संक्रमितों की संख्या में उछाल देखा गया। इस दिन 43733 नए कोरोना संक्रमित मिले।
इस तरह जुलाई में अब तक कोरोना महामारी की वजह से 8691 लोग मारे जा चुके हैं। 1 जुलाई को 1005 लोगों की मौत हुई। सबसे ज्यादा 1206 लोगों की मौत 10 जुलाई को हुई जबकि 6 जुलाई को कोरोना की वजह से सबसे कम 553 लोग मारे गए।
कहां कितने लोगों की मौत : देश में इस बीमारी से अब तक कुल 4,07,145 मरीजों की मौत हुई। इनमें 1,25,034 मरीज महाराष्ट्र के, कर्नाटक के 35,731, तमिलनाडु के 33,322, दिल्ली के 25,011, उत्तर प्रदेश के 22,689, पश्चिम बंगाल के 17,886 और पंजाब के 16,168 मरीज शामिल हैं।
क्या कहती है स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट : देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 42,766 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण की चपेट में आए लोगों की कुल संख्या 3,07,95,716 हो गई है जबकि एक्टिव मामले घटकर 4,55,033 हो गए। 2,99,33,538 लोग महामारी को मात दे चुके हैं। 1,206 और मरीजों की मौत के साथ मृतक संख्या बढ़ कर 4,07,145 हो गई है।