राहत वाली खबर : मध्यप्रदेश में कोरोना की ग्रोथ रेट देश में सबसे कम, रिकवरी रेट भी 76 के पार
अब हम कोरोना की पूरी तरह समाप्ति की ओर बढ़ें : शिवराज सिंह चौहान
भोपाल : मध्यप्रदेश में कोरोना की ग्रोथ रेट देश में सबसे कम हो गई है, ये दावा मध्यप्रदेश सरकार की ओर से जारी आंकड़ों में किया गया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मुताकबिक प्रदेश में कोरोना संक्रमण की गति लगातार धीमी होती जा रही है और अब हमें कोरोना की प्रदेश में पूरी तरह समाप्ति की ओर बढ़ना है।
मध्यप्रदेश की कोरोना ग्रोथ रेट घटकर 1.43 प्रतिशत हो गई है, जबकि अन्य राज्यों गुजरात की ग्रोथ रेट 2.10 प्रतिशत, राजस्थान की 2.31 प्रतिशत, महाराष्ट्र की 2.96 प्रतिशत, पश्चिम बंगाल की 3.23 प्रतिशत, उत्तरप्रदेश की 3.82 प्रतिशत तथा तमिलनाडु की 4.21 प्रतिशत है। भारत की कोरोना ग्रोथ रेट 3.63 प्रतिशत है।
वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश में कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर किसी भी अस्पताल में कोविड मरीज के इलाज में थोड़ी भी लापरवाही हुई तो दोषी को नहीं छोड़ा जाएगा और कड़ी कार्रवाई होगी। हमें एक-एक कोरोना मरीज की जान बचाना है।
टेस्टिंग बढ़ाई जाए –समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि हमें एक-एक कोरोना मरीज की जल्दी पहचान कर उनका इलाज करना है, जिससे प्रदेश में कोरोना से एक भी मृत्यु न हो। इसके लिए प्रदेश में कोरोना टेस्टिंग बढ़ाई जाए। वर्तमान में प्रदेश में 23 लैब टैस्टिंग कर रही हैं और टेस्टिंग क्षमता 6000 प्रतिदिन से अधिक है।
दतिया हुआ संक्रमण मुक्त- दतिया जिले की समीक्षा में पाया गया कि वहाँ कोरोना के 20 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। दतिया जिला अब पूरी तरह संक्रमण मुक्त हो गया है। इसी प्रकार अलीराजपुर एवं उमरिया जिले भी संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
पूरे फर्स्ट कॉन्टेक्ट ट्रेस करें - छिंदवाड़ा जिले की समीक्षा में पाया गया कि वहाँ कोरोना के 11 नए पॉजीटिव प्रकरण आए हैं। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि संक्रमित व्यक्तियों के सभी फर्स्ट कॉन्टेक्ट की ट्रेसिंग करवाकर उनकी जाँच की जाए।
धौलपुर से मुरैना में संक्रमण - मुरैना जिले की समीक्षा में पाया गया कि वहाँ 23 नए कोरोना प्रकरण आए हैं। जिले के सीमा पार के राजस्थान के जिले धौलपुर में संक्रमण अधिक है तथा वहाँ आने-जाने से मुरैना में संक्रमण का खतरा है। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि इस संबंध में जनता को जागरूक किया जाए। क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक कर संक्रमण रोकने के संबंध में सभी आवश्यक उपाय किए जाएं।