कोरोनावायरस Live updates : देश में 21 हजार से ज्यादा लोगों की मौत

Webdunia
गुरुवार, 9 जुलाई 2020 (02:28 IST)
नई दिल्ली/ पेरिस। भारत में बुधवार आधी रात तक कोरोनावायरस (Coronavirus) से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 21 हजार के पार चली गई जबकि 7 लाख 69 हजार से ज्यादा लोग संक्र‍मण के शिकार हैं। दुनियाभर में संक्रमितों का आंकड़ा 1 करोड़ 20 लाख से अधिक हो गया है और 5 लाख 49 हजार से अधिक लोगों की जान चली गई है। कोरोना से जुड़ा हर अपडेट..
 
-भारत में 7,69,052 मरीज संक्रमित 
-देश में अब तक 21,144 लोगों की मौत 
-भारत में 4,76,554 मरीज स्वस्थ हुए
 
-पूरी दुनिया में 120,78,892 लोग संक्रमित
-दुनियाभर में 5,49,516 लोगों की मौत
-विश्वभर में 7,00,2,856 मरीज स्वस्थ
 
-महाराष्ट्र में 198 कोविड-19 मरीजों की मौत होने से मरने वालों का आंकड़ा 9,448 पर पहुंच गया है। 6,603 नए मामले आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 2,23,724 हो गई।
 
-मुम्बई महानगर क्षेत्र से 3,808 नए मरीज सामने आए थे, जिससे वहां कुल संक्रमितों की संख्या 1,55,578 हो गई है। 107 और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 6,759 हो गई।
 
-गुजरात में एक ही दिन में सर्वाधिक 783 नए मामले आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 38,419 हो गई। 16 और लोगों की मौत के बाद कुल मृतक संख्या 1,995 हो गई।

-तमिलनाडु में कोरोना के 3,756 नए मरीज सामने आए, जिन्हें मिलाकर राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1.22 लाख हो गई। 64 और लोगों की मौत के बाद कुल मृतक संख्या 1,700 हो गई।
 
-अहमदाबाद में बुधवार को कोविड-19 के 156 नए मामले सामने आए, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 22,418 तक पहुंच गई। 5 नई मौतों के बाद मरने वालों का आंकड़ा 1,501 हो गया।

-पश्चिम बंगाल में 986 नए मामले सामने आए, जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 24,823 हो गई। 23 और मरीजों की मौत के बाद कुल मृतक संख्या 827 हो गई।

-मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 16 हजार के पार चला गया। बुधवार को नए 409 मरीज मिले जबकि 7 और लोगों की मौत के बाद कुल मृतक संख्या 629 हो गई।

-कर्नाटक में एक दिन में सबसे अधिक 2,062 नए मामले सामने आए और रिकार्ड 54 मौतें हुईं। इससे राज्य में कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 28,877 हो गए और मृतक संख्या बढ़कर 470 हो गई।

-आंध्र प्रदेश में 1,062 नए मामले सामने आए, जिससे संक्रमितों की संख्या 22,259 पहुंच गई है जबकि इस महामारी से 12 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 264 हो गई।
 
-पंजाब में 58 नए मरीज मिलने के साथ ही संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 6907 हो गई जबकि 3 और लोगों की महामारी से मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या राज्य में 178 पहुंच गई।
 
-बिहार में पहली बार एक दिन में 749 मामले सामने आए और इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 100 हो गई। 749 नए मामलों के आने के बाद संक्रमितों का आंकड़ा 13274 हो गया।
 
-कर्नाटक के चित्रदुर्ग में 96 वर्षीय एक महिला ने कोरोना वायरस संक्रमण को मात दे दी है। पिछले महीने, बेंगलुरु में 99 साल की महिला कोविड​​-19 हराकर घर लौट आईं थी।
-छत्तीसगढ़ में कोरोना के 100 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में इस वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 3,526 हो गई है। राज्य में 14 लोगों की मौत हो चुकी है।
 
-कोरोनावायरस महामारी के कारण राइडर कप गोल्फ अगले साल तक के लिए स्थगित हो गया। टूर्नामेंट 25 से 27 सितंबर के बीच खेला जाना था लेकिन अब 24 से 26 सितंबर 2021 के बीच होगा।
 
-महाराष्ट्र में 278 पुलिसकर्मियों में कोविड-19 की पुष्टि होने से पुलिस बल में संक्रमित कर्मियों की संख्या 5,713 हो गई है। कोरोना से अब तक 71 पुलिसकर्मियों की मौत हो चुकी है।
 
-उत्तराखंड में 28 नए मामले आने से महामारी से पीड़ितों की संख्या 3258 हो गई जबकि बीमारी से ग्रस्त 3 और मरीजों के दम तोड़ने के बाद कुल मृतक संख्या 46 हो गई।
 
-मुंबई की झुग्गी-बस्ती धारावी में 3 नए मामले सामने आए, जिससे इस घनी आबादी वाले क्षेत्र में इसके कुल मामले बढ़कर 2,338 हो गए। महानगरपालिका ने यह जानकारी दी।
 
-लद्दाख में कोरोना वायरस के छह नए मरीज सामने आने के बाद इस केंद्रशासित प्रदेश में महामारी के मामले बढ़कर 1,047 हो गए। लद्दाख में 1 व्यक्ति की संक्रमण से मौत हुई है।
 
-बिहार की राजधानी पटना में कोविड-19 के मामलों में अचानक तेजी से वृद्धि के मद्देनजर 10 से 16 जुलाई तक पूर्ण लॉकडाउन किया गया है। ‍राज्य में बुधवार को 749 मामले सामने आए हैं।

-नेपाल में बुधवार को 255 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। इसके बाद देश में कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या 16,423 हो गई है। देश में कोरोना से 35 लोगों की मौत हो चुकी है।
 
-पाकिस्तान में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बुधवार को बढ़कर 2,39,225 हो गए जबकि अब तक इस महामारी से देश में 4,945 लोग जान गंवा चुके हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: इस्तीफा देंगे एकनाथ शिंदे, आज हो सकता है नए महाराष्‍ट्र CM के नाम का ऐलान

महाराष्‍ट्र में सीएम पर सस्पेंस बरकरार, एकनाथ शिंदे की समर्थकों से अपील

संभल में कैसे भड़की हिंसा, DM राजेंद्र पेंसिया ने बताई पूरी सचाई

LIVE: बांग्लादेश में इस्कॉन से जुड़े धर्मगुरु चिन्मय कृष्ण दास प्रभु गिरफ्तार

दुष्कर्म और कई राज्‍यों में की हत्‍या, 1 दर्जन से ज्‍यादा केस दर्ज, आरोपी गुजरात से गिरफ्तार

अगला लेख
More