नई दिल्ली/ पेरिस। भारत में गुरुवार की आधी रात तक सबसे खतरनाक कोरोनावायरस (Coronavirus) 18 हजार से ज्यादा लोगों को मौत की नींद सुला चुका था। महाराष्ट्र में एक दिन में रेकॉर्ड 6,330 कोरोना के मामले सामने आए और 125 लोगों की मौत हो गई। देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 6 लाख 27 हजार को पार कर गया। कोरोना से जुड़ा हर अपडेट..
-भारत में 10,8,34,211 मरीज संक्रमित
-देश में अब तक 17,860 लोगों की मौत
-भारत में 3,60,378 मरीज स्वस्थ हुए
-पूरी दुनिया में 1,83,4,211 लोग संक्रमित
-दुनियाभर में 5,19,592 लोगों की मौत
-विश्वभर में 60,54,008 मरीज स्वस्थ
-भारत में 34,450 मरीजों को आईसीयू में रखने की जरूरत पड़ी, जबकि 37,505 को ऑक्सीजन की जरूरत पड़ी और 9,272 मरीजों को वेंटिलेटर पर रखा गया।
-महाराष्ट्र में ठाणे जिले में एक महिला विधायक कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई हैं। वह संक्रमित होने वाली क्षेत्र की चौथी विधायक हैं।
-महाराष्ट्र में गुरुवार को कोरोना के एक दिन में सर्वाधिक 6,330 मामले सामने आए। राज्य में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 1,86,626 पर पहुंचा। 125 नई मौतों के बाद कुल मृतक संख्या 8,178 हुई।
-मुंबई में कोरोना से कुल 80 हजार 262 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं जबकि इस संक्रमण से 4,686 लोग की मौत हुई। गुरुवार को मुंबई में 1554 नए मामले आए और 57 लोगों की मौत हुई।
-गुजरात में एक दिन में सबसे अधिक 681 नए मामले सामने आए जिससे संक्रमितों की संख्या 33,999 हो गई।19 मरीजों की मौत के बाद कुल मृतक संख्या बढ़कर 1888 हो गई।
-अहमदाबाद में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 211 नए मामले सामने आने से जिले में इसके कुल मामले बढ़कर 21,339 हो गए। 7 और मौतों के बाद मरने वालों का आंकड़ा 1456 हो गया।
-तमिलनाडु में कोरोनावायरस के एक दिन में सर्वाधिक 4343 मामले आने के बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 98,392 हो गई है। 57 नई मौतों के बाद कुल मृतक संख्या 1,321 पर पहुंच गई।
-मध्यप्रदेश में कोरोना के 245 नए मामले सामने आए और संक्रमितों की कुल संख्या 14,106 पहुंच गई है। 8 नई मौतों के बाद प्रदेश में कोरोना से जान गंवाने वालों का आंकड़ा 589 हो गया।
-राजस्थान में कोरोना से 5 और मौत हुई, जिससे मरने वालों की कुल संख्या 426 हो गई है। 115 नए मामले सामने आने से राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा 18427 पर पहुंच गया।
-कर्नाटक में एक दिन में सबसे अधिक 1502 नए मामले सामने आए। कुल संक्रमितों की संख्या 18,016 हुई, वहीं 19 और मरीजों की मौत के बाद कुल मृतक संख्या बढ़कर 272 हो गई।
-कर्नाटक में सत्तारूढ़ भाजपा के विधायक डॉ. भारत वाई शेट्टी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए। मेंगलुरु उत्तर सीट से विधायक शेट्टी ने कहा कि उन्हें किसी अन्य संक्रमित व्यक्ति से संक्रमण हुआ होगा।
-दिल्ली में कोरोनावायरस संक्रमण के 2,373 नए मामले सामने आए। कुल मामले बढ़कर 92,000 से अधिक हुए और मृतक संख्या बढ़कर 2,864 पर पहुंची।
-पश्चिम बंगाल में 16 और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 699 हो गई। 649 नए मामले सामने आने से कुल मामले बढ़कर 19,819 हो गए।
-उत्तर प्रदेश में कोरोना के 817 नए मामले सामने आए हैं। प्रदेश में अब 6869 उपचाराधीन मामले हैं। 17 रोगियों की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 735 हो गई।
-पाकिस्तान में कोरोना के 4,339 नए मामले आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 2,17,809 पर पहुंच गई है। कोरोना से 78 मरीजों की मौत हुई है जिसके कारण मृतक संख्या 4,473 हो गई है।
-नेपाल में कोरोनावायरस संक्रमण के 473 नए मामले सामने आने के साथ ही देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14,519 हो गई है। देश में कोविड—19 से अब तक 29 लोगों की मौत हो चुकी है।
-सिंगापुर में 188 नए मामले सामने आए। इनमें अधिकतर विदेशी कामगार हैं, जो बड़े कमरों में साथ-साथ रहते हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में कोविड-19 के मामले 44,310 हो गए हैं।
-पंजाब में कोरोना से 3 और लोगों की मौत हो गई, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 152 हो गई। संक्रमण के 120 नए मामले सामने आने से कुल मामले बढ़कर 5,784 हो गए।
-जम्मू-कश्मीर में 154 नए मामले आए। इसके साथ ही राज्य में संक्रमण के 7849 मामले हो गए। वहीं 10 और मरीजों के दम तोड़ने के बाद मृतकों का आंकड़ा 115 हो गया।
-बिहार में कोरोना से 5 और लोगों की मौत हो जाने से मरने वालों की संख्या 78 तथा संक्रमण के 607 नए मामले आने के साथ राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा 10683 हो गया।
-आंध्र प्रदेश में कोरोना के 845 नए मामले आए और इसके साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 16,097 हो गई। 5 नई मौतों के बाद कुल मृतक संख्या 98 हो गई।
-ओडिशा में कोविड-19 से 2 और लोगों की मौत। मरने वाले लोगों की कुल संख्या 27 पहुंच गई। वहीं, 229 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 7,545 हो गए हैं।
-गौतमबुद्ध नगर में कोरोना संक्रमण के 115 नए मामले सामने आए। इसी के साथ संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2477 हो गई। कोरोना से अब तक 22 लोगों की मौत हो चुकी है।
-पुडुचेरी में कोरोना वायरस संक्रमण के 63 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद केंद्र शासित प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 800 के पार हो गई।
-उत्तराखंड में गुरुवार को कोविड-19 के 37 नए मरीज सामने आने से प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 2,984 हो गई।प्रदेश में कोरोना से 42 मरीजों की मौत हुई है।
-हिमाचल प्रदेश में गुरुवार को आईटीबीपी के 23 जवानों सहित कुल 32 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,012 हो गए हैं।
-हरियाणा में कोरोना से 11 और लोगों की मौत हो गई और एक ही दिन में सर्वाधिक 568 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 15,509 हो गई।
-महाराष्ट्र के अमरावती जिले में कोरोना वायरस के 10 नए मामले सामने आए जिनमें 18 महीने का एक बच्चा भी शामिल है। जिले में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 602 हो गई।
-वर्षों से कवियों, लेखकों, पेंटरों और कलाकारों में लोकप्रिय कोलकाता के कॉलेज स्ट्रीट इलाके में स्थित प्रतिष्ठित
इंडियन कॉफी हाउस 103 दिन के बाद गुरुवार को खुल गया।
-कोलकाता प्रशासन द्वारा कुछ पाबंदियों के साथ रवींद्र सरोवर और सुभाष सरोवर को खोल दिए जाने के कारण सुबह की सैर करने वालों को बड़ी राहत मिली है। ये पार्क सुबह साढ़े 5 बजे से 3 घंटे के लिए खुले रहेंगे।
-न्यूजीलैंड के स्वास्थ्य मंत्री ने कोरोनावायरस वैश्विक महामारियों के दौरान अपनी निजी गलतियों के कारण गुरुवार को इस्तीफा दे दिया।