Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

CRPF में कोविड-19 के 134 नए मामले, बल में संक्रमितों की संख्या 1,300 से अधिक

Advertiesment
हमें फॉलो करें CRPF में कोविड-19 के 134 नए मामले, बल में संक्रमितों की संख्या 1,300 से अधिक
, गुरुवार, 2 जुलाई 2020 (08:15 IST)
नई दिल्ली। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) में बुधवार को कोविड-19 के 134 नए मामले सामने आए जिससे देश के इस सबसे बड़े अर्द्धसैनिक बल में संक्रमितों की संख्या 1,300 से अधिक हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
नवीनतम आंकड़ों के अनुसार सीआरपीएफ में कोरोना वायरस के कुल 1,385 मामलों में से 682 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि 694 जवान स्वस्थ हो चुके हैं।
 
अधिकारियों ने बताया कि पिछले 24 घंटों में देश के प्रमुख सुरक्षा बल सीआरपीएफ में संक्रमण के कुल 134 नए मामले सामने आए जबकि इसी अवधि के दौरान 22 जवान ठीक भी हुए हैं। सीआरपीएफ में इस महामारी से 9 लोगों की मौत हुई हैं। आईटीबीपी में भी बुधवार को 23 नए मामले सामने आए और 14 जवान ठीक हुए हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राजभवन में 11 बजे शिवराज मंत्रिमंडल का विस्तार,इन नेताओं को दिलाई जाएगी शपथ