नई दिल्ली। भारत में पिछले 24 घंटों में 8,822 लोग के कोरोना वायरस से संक्रमित हुए, 5,718 व्यक्तियों ने कोरोना से हराया, महामारी से 15 लोगों की मौत हो गई। देश में पिछले 15 दिनों में 78 हजार 608 लोग महामारी से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं, एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 53 हजार के पार पहुंच गई। हालांकि देश में कोरोना मरीजों की संख्या में मंगलवार के मुकाबले 33.7 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, कोरोना वायरस से अब तक कुल 4 करोड़ 32 लाख 45 हजार 517 संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 4 करोड़ 26 लाख 67 हजार 088 लोग स्वस्थ हो चुके हैं, 5 लाख 24 हजार 792 लोगों की मौत हो गई और 53 हजार 637 का इलाज चल रहा है।
संक्रमण की दैनिक दर 2.00 प्रतिशत दर्ज की गई और साप्ताहिक संक्रमण दर 2.35 प्रतिशत रही। कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.67 प्रतिशत है। 0.12 प्रतिशत मरीजों का इलाज चल रहा है। है। मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत है।
देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 195.50 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं। पिछले 24 घंटों में 13 लाख 58 हजार 607 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई।
महाराष्ट्र में फिर बढ़े कोरोना मरीज : महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के 2,956 नए मामले सामने आए और 4 लोगों की इस बीमारी से मौत हुई हैं। राज्य में अब तक 79 लाख 15 हजार 488 लोगों कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। इस महामारी से अब तक 1 लाख 47 हजार 875 लोगों की मौत हो गई।
दिल्ली में कोरोना की रफ्तार ने डराया : Delhi में Corona की रफ्तार ने डराया, 24 घंटे में 1118 मामले दर्ज किए गए, 2 की मौत हो गई। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच लोगों में लापरवाही दिखाई दे रही है। कोरोना मरीजों की संख्या मंगलवार के मुकाबले 82 प्रतिशत अधिक है। राजधानी में सक्रिय मामलों की संख्या 3,177 पर पहुंच चुकी है। दिल्ली में संक्रमण दर भी अभी 6.50% चल रही है।