CoronaVirus Live Update: सीरम इंस्टिट्यूट ने मांगी भारत में स्पूतनिक V के निर्माण की अनुमति

Webdunia
गुरुवार, 3 जून 2021 (12:03 IST)
नई दिल्ली। भारत में कोविड-19 के 1,34,154 नए मामले आए और 2,887 लोगों ने जान गंवा दी। इसके साथ ही संक्रमण के कुल मामले 2,84,41,986 हुए और मृतकों की संख्या 3,37,989 पर पहुंची। कोरोना वायरस से जुड़ी हर जानकारी... 


02:23 PM, 3rd Jun
-कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, गोवा, बिहार, ओडिसा, उत्तराखंड में पूर्ण लॉकहाउन। 
-पश्चिम बंगाल, ओडिशा, असम, त्रिपुरा, नागालैंड, मणिपुर में भी नहीं मिली कोरोना कर्फ्यू से राहत। 
 

12:11 PM, 3rd Jun
-सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) ने देश में कोविड-19 टीके स्पूतनिक वी के उत्पादन की अनुमति मांगने के लिए भारत के औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) को आवेदन दिया है।
-पुणे स्थित कंपनी ने जांच विश्लेषण और परीक्षण के लिए भी मंजूरी मांगी है।
-इस समय डॉ. रेड्डीज लैबोरेट्रीज भारत में रूस के स्पूतनिक वी टीके का उत्पादन कर रही है।

10:55 AM, 3rd Jun
-सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार को निजी अस्पतालों में कोरोना वायरस के इलाज की मद में जनता द्वारा खर्च किए गए धन की भरपाई के आंकड़े सार्वजनिक करने चाहिए।
-अखिलेश ने ट्वीट कर कहा, उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार ने बड़े जोर-शोर से प्रचारित किया था कि वह कोरोना के निजी इलाज का खर्चा देगी। अब भाजपा सरकार बताए कि अभी तक जनता के कितने बिलों का भुगतान किया है। भाजपा सरकार जनता के सामने आँकड़े रखे।'
-इसी ट्वीट में ‘ब्लैक फंगस’ के मुफ्त इलाज की भी मांग करते हुए सपा अध्यक्ष ने कहा कि सरकार इस बारे में भी तत्काल घोषणा करे।

10:53 AM, 3rd Jun
-भारत में कोविड-19 के 1,34,154 नए मामले आए और 2,887 लोगों ने जान गंवा दी। इसके साथ ही संक्रमण के कुल मामले 2,84,41,986 हुए और मृतकों की संख्या 3,37,989 पर पहुंची।
-भारत में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 17,13,413 हुई।

10:52 AM, 3rd Jun
-कर्नाटक में इस समय कोरोना के सक्रिय मामले 2.93 लाख से अधिक हैं और यह संख्या पूरे देश में सर्वाधिक है। राज्य में बुधवार को 16,387 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 26.35 लाख से अधिक हो गई है और सक्रिय मामले 2.93 लाख से अधिक है।
-केरल में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या बुधवार को 10,315 और घटकर 1.92 लाख के करीब पहुंच गई। राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान दर्ज सक्रिय मामलों की कुल संख्या पूरे देश में तीसरे स्थान पर स्थित महाराष्ट्र के बाद सबसे अधिक है। संक्रमण के मामले में दूसरे स्थान पर स्थित कर्नाटक में सबसे अधिक 2.98 लाख से अधिक सक्रिय मामले हैं।
-तमिलनाडु में कोरोना वायरस के नए मरीजों के मिलने में कमी का सिलसिला जारी है और बुधवार को 25,317 नए मामले आए जबकि 483 लोगों की मौत हुई है। तमिलनाडु के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में कुल मामले 21,48,346 हो गए।
 
हैं जिसके बाद मृतक संख्या 25,205 हो गई है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में STF को बड़ी कामयाबी, शूटर शिवकुमार बहराइच से गिरफ्तार, 4 अन्य भी पकड़े गए

कौन है आतंकी अर्श डल्ला, जिसे कनाडा पुलिस ने किया गिरफ्तार

Maharashtra Election : 500 में सिलेंडर, महिलाओं को 3000 और जातीय जनगणना का वादा, महाराष्ट्र के लिए MVA का घोषणा पत्र

योगी ने अखिलेश के PDA का भी कर दिया नामकरण, प्रोडक्शन हाउस ऑफ दंगाई एंड अपराधी

मल्लिकार्जुन खरगे ने PM मोदी पर साधा निशाना, लाल किताब को लेकर दिया यह बयान...

सभी देखें

नवीनतम

देश के नए CJI बने संजीव खन्ना, राष्ट्रपति ने दिलाई शपथ, जानिए क्यों हो रही चर्चा?

संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा, दुनिया पर मंडरा रहा विश्व युद्ध का खतरा

Petrol Diesel Prices सप्ताह के प्रथम दिन पेट्रोल डीजल के भावों में हुआ परिवर्तन, जानें कि क्या हैं कीमतें

कौन हैं जस्टिस संजीव खन्ना जो डीवाई चंद्रचूड़ की जगह आज संभालेंगे चीफ जस्टिस का पदभार

Weather Updates: देश के अधिकांश भागों में होने लगा ठंड का एहसास, IMD का बारिश का अलर्ट

अगला लेख
More