नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के मामलों के फिर तेजी से बढ़ने के बीच पिछले 24 घंटे के दौरान 40 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं और 199 लोगों की मौत हुई है। इस बीच देश में अब तक 4 करोड़ 84 लाख 94 हजार से अधिक लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 40,715 नए मामले सामने आए हैं, इससे पहले सोमवार को यह संख्या 46,951, रविवार को 43,846, शनिवार 40,953 और शुक्रवार को 39,726 दर्ज की गई थी।
संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 16 लाख 86 हजार से अधिक हो गई। पिछले 24 घंटों में 29,785 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर अब तक 1,11,81,253 मरीज कोरोनामुक्त भी हो चुके हैं। सक्रिय मामले 10,731 से बढ़ने से 3,45,377 हो गए। इसी अवधि में 199 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,60,166 हो गई। देश में रिकवरी दर 95.67 और सक्रिय मामलों की दर 2.96 प्रतिशत हो गया है जबकि मृत्युदर अभी 1.37 फीसदी है।
इन 10 राज्यों मेें है कोरोना के सबसे ज्यादा मरीज : महाराष्ट्र कोरोना के सक्रिय मामलों में शीर्ष पर है और राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 5124 बढ़ने से इनकी संख्या बढ़कर 2,16,540 हो गई है। राज्य में 19,463 मरीज स्वस्थ हुए, जिसे मिलाकर कोरोना को मात देने वालों की तादाद 22,34,330 पहुंच गई है जबकि 58 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 53457 हो गया है।
केरल में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 539 से घटकर 24389 रह गए तथा 1766 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना को मात देने वालों का आंकड़ा बढ़कर 10 लाख 76 हजार से अधिक हो गया है जबकि 12 और मरीजों की मौत से मृतकों की संख्या 4507 हो गई है।
कर्नाटक में कोरोना के सक्रिय मामले 774 बढ़कर 14286 हो गए हैं। राज्य में मृतकों का आंकड़ा 12444 हो गया है तथा अब तक 944917 मरीज स्वस्थ हुए हैं।
पंजाब में कोरोना के 18628 संक्रमित हो गए। संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 190399 हो गई जबकि 6382 मरीजों की जान जा चुकी है। छत्तीसगढ़ में 763 और सक्रिय मामले बढ़कर 9205 हो गए। राज्य में 312511 लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं, वहीं 12 और व्यक्ति की इस महामारी के संक्रमण से मौत होने के साथ मृतकों की संख्या 3962 हो गई है।
गुजरात में सक्रिय मामले 526 बढ़कर 7847 हो गए तथा अभी तक 4454 लोगों की मौत हुई। राज्य में 276348 मरीज संक्रमणमुक्त हुए हैं। मध्य प्रदेश में 592 सक्रिय मामले बढ़कर 8592 हो गए तथा अब तक 264575 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 3908 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है।
तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या 8619 हो गई है तथा अभी तक 12609 लोगों की मौत हुई है। राज्य में 847139 मरीज संक्रमणमुक्त हुए हैं। वहीं हरियाणा में इस दौरान सक्रिय मामलों में तेजी देखी गई है। यहां 343 मामले बढ़ने से सक्रिय मामलों की संख्या 5698 हो गई है। वही इस बीमारी से 3101 लोगों की मौत हो चुकी है तथा अब तक 271894 लोग बीमारी से ठीक हो चुके है।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सक्रिय मामले 316 से बढ़कर 3934 हो गए हैं। यहां अब तक 10963 लोगों की इस महामारी से मौत हुई है जबकि 633975 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं।