नई दिल्ली। देश में कोरोनावायरस संक्रमण के मामले कम होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। कोरोना वायरस (कोविड-19) के नए मामलों की तुलना में इससे ठीक होने वाले लोगों की संख्या कम रही, इस कारण सक्रिय मामलों में लगातार वृद्धि दिखाई दे रही है। पिछले 5 दिनों से लगातार कोरोनावायरस के 40000 से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार 24 घंटों में कोरोना के 41,831 नए मामले सामने आए। संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 3,16,55,824 हो गया है। इस दौरान 39,258 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी को मात देने वालों की कुल संख्या बढ़कर 3,08,20,521 हो गई। सक्रिय मामले 3765 बढ़कर 4,08,290 हो गए।
इसी अवधि में 593 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 4,23,810 हो गया। देश में सक्रिय मामलों की दर घटकर 1.29 फीसदी, रिकवरी दर घटकर 97.37 फीसदी और मृत्यु दर 1.34 फीसदी है।
केरल, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, ओडिशा, असम, मिज़ोरम, मेघालय, आंध्र प्रदेश और मणिपुर के 46 जिलों में पॉजिटिविटी रेट 10 फीसदी से ज्यादा है। केंद्र सरकार ने इन जिलों में कड़े कंटेनमेंट झोन बनाने के आदेश दिए हैं।
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 733 घटकर 80138 रह गए हैं। इसी दौरान राज्य में 7437 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 6090786 हो गई है जबकि 255 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 132791 हो गया है।
इस बीच देश में शनिवार को 60,15,842 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए। देश में अब तक 46,75,34,311 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।