Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Corona Live Updates : दुनियाभर में 1 लाख 83 हजार से ज्यादा लोगों की मौत

Advertiesment
हमें फॉलो करें Corona Virus Live Updates
, गुरुवार, 23 अप्रैल 2020 (02:27 IST)
नई दिल्ली/ पेरिस। अब तक का सबसे घातक कोरोना वायरस दुनियाभर में 1 लाख से 83 हजार से ज्यादा लोगों को मौत के आगोश में ले चुका है जबकि 26 लाख से ज्यादा लोग इसके संक्रमण के शिकार है। खुश खबर यह भी है कि 7 लाख से ज्यादा ऐसे लोग भी हैं, जो इस बीमारी को हराकर स्वस्थ हुए हैं। भारत में कोरोना से 652 मौतें हो चुकी हैं और संक्रमितों का आंकड़ा 20 हजार के पार चला गया है। कोरोना से जुड़ी हर जानकारी....

-दुनियाभर में कोरोना वायरस से 1 लाख 83 हजार 30 लोगों की मौत
-विश्वभर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 26 लाख 21 हजार 805 हुई 
-पूरी दुनिया में 7 लाख 14 हजार 888 मरीज कोरोना की जंग जीतकर स्वस्थ हुए
 
-ब्रिटेन में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 18 हजार के पार
-कोरोना वायरस से ब्रिटेन में 759 और लोगों की मौत
-ब्रिटेन में मृतकों की कुल संख्या 18,100 पर पहुंची 
-इटली, स्पेन और फ्रांस में 20-20 हजार से अधिक मौतें 
 
-ईरान में कोरोना वायरस से 94 और लोगों की मौत
-ईरान में महामारी से मरने वालों की कुल संख्या 5,391 
 
-ब्रिटेन के अस्पतालों पर आतंकवादी हमले का खतरा 
-आतंकवाद निरोधक विभाग के अधिकारी ने किया खुलासा 
-NHS न्यास को अतिरिक्त सुरक्षा उपाय करने की सलाह दी
Corona Virus Live Updates

-न्यूयॉर्क में पीटन मगुइरे का जन्म 8 सप्ताह पहले हुआ था
जन्म के वक्त पीटन वजन सिर्फ 3 पाउंड 5 औंस था
पीटन नाम की ये बच्ची COVID-19 से लड़ी और अब माता-पिता के साथ घर पर है
 
 
-भारत ने 23 टन कोविड-19 की दवाइयां नेपाल भेजीं
-नेपाल में अब तक 45 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित 
-नेपाल प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली ने मोदी का शुक्रिया अदा किया 

-कोरोना वायरस के खिलाफ 85 वर्षीय महिला ने जीत ली जिंदगी की जंग
-अनंतपुरामु (आंध्र प्रदेश) की बुजुर्ग महिला बची, बेटे जान कोरोना में चली गई 
-हरियाणा में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 264 पहुंची

-राजस्थान में एक और संक्रमित की मौत, 153 नए मामले
-राजस्थान में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 1888 हुई
-राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण अब तक 27 मौत हो चुकी हैं
 
-मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने दिए बड़े संकेत 
-इंदौर समेत 4 शहरों में 3 मई के बाद भी जारी रह सकता है लॉकडाउन 
-पिछले 24 घंटों में मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस से 4 लोगों की मौत  
-मुरैना, छिंदवाड़ा, ग्‍वालियर, विदिशा में इस महामारी के पॉजिटिव केस नहीं आए
Corona Virus Live Updates
-भारत में कोरोना संक्रमित मरीज 20,471 हुए, मृतक संख्या 652 पर पहुंची 
-देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना से 49 लोगों की मौत, 1486 नए मामले
-कोरोना संक्रमण के कुल मामलों में 77 विदेशी लोग भी शामिल 
 
-दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2,248 हुई, 48 रोगियों की मौत
-बुधवार को दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 92 नए मामले सामने आए 
-राष्ट्रीय राजधानी में अब तक कुल 48 लोगों की जान गई
-केरल में 11 और लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि
-बुधवार को केरल में कोविड-19 के मरीजों की संख्या बढ़कर 437 हुई
 
-महाराष्ट्र में 431 नए मामले सामने आए, संक्रमितों की संख्या 5649 हुई
-महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना से 18 लोगों की मौत
-मध्यप्रदेश में 40 नए मामले सामने, मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 1,587 हुई
 
-उप्र के 53 जिलों में संक्रमित लोगों की संख्या 1449, 11 जिले कोरोना मुक्त
-पश्चिम बंगाल में 32 नए मामले, राज्य में सक्रिय मामले हुए 300
-ओडिशा में कोविड-19 के 4 नए मामले, राज्य में संक्रमितों की संख्या 83 
 
-गुजरात में एक दिन में 229 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित 
-अहमदाबाद में सर्वाधिक 128 मामले सामने आए, सूरत में 68 
-राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 2,407 पर पहुंची 
-बिहार में कोरोना के 17 नए मामले कुल संख्या बढ़कर 143 हुई
 
-मुंबई का कल्पतरु समूह रोज 87,000 लोगों को भोजन उपलब्ध करवा रहा है
-बिजली, निर्माण और रियल एस्टेट व्यवसायों में संलग्न है कल्पतरु समूह
-कोरोना की रोकथाम, मुफ्त भोजन वितरण पर वेदांता ने 151 करोड़ रुपए खर्च किए
 
-पुणे में 92 वर्षीय महिला ने कोरोना वायरस को दी मात
-सात महीने पहले वह लकवाग्रस्त हो गई थीं वृद्ध महिला 
-सिंबायोसिस अस्पताल बुजुर्ग महिला समेत परिवार के 4 लोग डिस्चार्ज
Corona Virus Live Updates

- पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में कोविड-19 की एक मरीज ने एक बच्चे को जन्म दिया और जच्चा-बच्चा दोनों की स्वास्थ्य स्थिति स्थिर है।
- सरकार ने कोरोना वायरस महामारी के कारण आपूर्ति श्रृंखला बाधित होने से आयात व निर्यात (एक्जिम) से संबंधित माल ढुलाई में गिरावट को देखते हुए देश के सभी 12 प्रमुख बंदरगाहों से तीन महीने के लिये किराया कम करने तथा शुल्क व जुर्माना नहीं वसूलने को कहा है।
- अमेरिका में भारत के राजदूत तरनजीत सिंह संधू ने कहा है कि कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ वैश्विक लड़ाई में भारतीय दवा कंपनियां महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी। गौरतलब है कि भारतीय कंपनियों को कम लागत में दवाएं बनाने के लिए जाना जाता है।
- कर्नाटक में कोरोना वायरस के 7 नए मामले सामने आए हैं, जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 425 हो गई है।
- पुडुचेरी सरकार ने बुधवार को कहा कि मुख्यमंत्री वी नारायणसामी, उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी, विधायक और सांसद यहां विधानसभा परिसर में 23 अप्रैल को कोरोना वायरस के लिए जांच करायेंगे।
- उत्तर प्रदेश के मेरठ महानगर भाजपा अध्यक्ष के करीबी के पिता के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद भाजपा महानगर अध्यक्ष मुकेश सिंघल ने पार्टी की ओर से चल रहे राहत शिविर, रसोई को तत्काल प्रभाव से बंद करने और प्रशासन का सहयोग करने का निर्देश दिया है।
- महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मांग की है कि कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लगे लॉकडाउन के मद्देनजर प्रवासी मजदूरों को उनके मूल स्थानों पर भेजने को लेकर केंद्र सरकार इस महीने के अंत तक दिशानिर्देश जारी करे।
- टोक्यो ओलंपिक आयोजन समिति के स्टाफ का एक सदस्य कोरोना वायरस टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया है।
- सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के लिए परामर्श जारी किया, कोविड-19 से संबंधित घटनाओं को कवर कर रहे मीडियाकर्मियों से एहतियात बरतने के लिए कहा।
- पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कोविड-19 मरीजों के परीक्षण और इलाज के अग्रणी अस्पतालों में से एक जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज ने लॉकडाउन के दौरान गर्भवती महिलाओं की नियमित जांच के लिए एक विशेष अभियान शुरू किया।
- आंध्र प्रदेश में 56 नए मामले सामने आने के साथ ही कोरोना वायरस संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 813 हुई । मृतकों की संख्या 24
- केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल का एक जवान राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। सीआरपीएफ का यह जवान जम्मू कश्मीर में तैनात बटालियन का हिस्सा है।
- गुजरात में कोविड-19 के 94 नए मामले; संक्रमितों की संख्या 2,272 पहुंची
- 15 अप्रैल को आफिस आए एक कर्मचारी को मंगलवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया : विमानन मंत्रालय 
- अमेरिकी राज्य  मिसौरी ने कोरोना वायरस से निपटने के मामले में चीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया
- विपक्षी दलों के आरोपों के बीच केरल सरकार ने कोविड-19 मरीजों की निजी एवं संवेदलशील जानकारी सुरक्षित है या नहीं यह पता लगाने के लिए दो सदस्यीय समिति का गठन किया है।
- राजस्थान में कोविड-19 के 64 नए मामले, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,799
- कोरोना वायरस महामारी के कारण आर्थिक दिक्कतों के चलते जून अंत तक नौकरी से हटाए गए अपने स्टाफ के लिए क्रिकेट आस्ट्रेलिया मशहूर सुपरमार्केट और अपने प्रायोजकों में से एक वूलवर्थस में नौकरी तलाश रहा है।
Corona Virus Live Updates
- पश्चिम बंगाल ने गृह मंत्रालय को पत्र लिखकर लॉकडाउन स्थिति का आकलन करने के लिए राज्य में आने वाली केंद्रीय टीमों को सहयोग देने का आश्वासन दिया।
- ओडिशा में कोरोना के 3 नए मामले मिले। राज्य में अब तक 82 कोरोना मरीज मिले। इनमें से 30 स्वस्थ होकर घर लौटे, 1 की मौत।
- अमेरिका में पिछले 24 घटों में 2400 से ज्यादा लोगों की मौत।
- अमेरिका में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 804194 पहुंच गई, 44845 लोगों की मौत। जॉन होपकिंस यूनीवर्सिटी ने इसकी जानकारी दी।
- महाराष्ट्र के हिंगोली जिले में राज्य रिजर्व पुलिस बल (एसआरपीएफ) के 6 जवान कोरोना वायरस से संक्रमित
- गुजरात में 62 स्वास्थ्यकर्मी और 44 पुलिसकर्मी कोरोना की चपेट में
- सरकार ने मंगलवार को घोषणा की कि वह कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रसार और इसके लक्षणों पर नागरिकों से प्रतिक्रिया प्राप्त करने के लिए टेलीफोन पर सर्वेक्षण करेगी। सरकार ने लोगों से इसमें हिस्सा लेने का अनुरोध किया।
- मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में पुलिसकर्मियों पर करोना का कहर, 26 अप्रैल तक मध्यप्रदेश पुलिस मुख्यालय बंद, कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम के आदेश।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इंदौर में Corona virus के 26 नए मरीज सामने आए, कुल संक्रमित 945