औरंगाबाद। महाराष्ट्र के हिंगोली जिले में राज्य रिजर्व पुलिस बल (एसआरपीएफ) के 6 जवान कोरोना वायरस से संक्रमित मिले हैं। अधिकारियों ने बताया कि वे हाल में मुंबई में तैनात थे और उनकी वापसी के बाद उन्हें पृथक किया गया था।
सिविल सर्जन डॉक्टर किशोर प्रसाद श्रीवास ने कहा कि एसआरपीएफ की 2 इकाई वाले जवान मुंबई से लौटे थे। वे 45 दिन से वहां तैनात थे इसलिए एहतियात के तौर पर उन्हें पृथक रखने का निर्णय लिया गया।
उन्होंने बताया कि हिंगोली के एसआरपीएफ अस्पताल में 194 जवान हैं। उनमें से 101 जवानों की जांच रिपोर्ट आई है जिनमें से 95 में संक्रमण की पुष्टि नही हुई जबकि 6 में संक्रमण की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया कि जानकारी के मुताबिक सभी संक्रमित जवानों की हालत स्थिर है और उन्हें हिंगोली के सरकारी अस्पताल में भेजा जाएगा। (भाषा)