Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

मध्यप्रदेश में अभी नहीं हटेंगे कोरोना प्रतिबंध, समीक्षा बैठक में शिवराज का मंथन, अगले सप्ताह मिल सकती है छूट

हमें फॉलो करें मध्यप्रदेश में अभी नहीं हटेंगे कोरोना प्रतिबंध, समीक्षा बैठक में शिवराज का मंथन, अगले सप्ताह मिल सकती है छूट

विशेष प्रतिनिधि

, शुक्रवार, 4 फ़रवरी 2022 (14:41 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना के लगातार कम होते मामलों और केंद्र सरकार की नई गाइडलाइन के बीच आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना समीक्षा बैठक की। बैठक में प्रदेश में वर्तमान में कोरोना की स्थिति की समीक्षा करने के साथ-साथ ताजा हालातों पर चर्चा की गई। बैठक में मुख्यमंत्री ने किसी भी तरह की पाबंदियों पर छूट देने से पहले एक बादर विशेषज्ञों से चर्चा किए जाने की बात कही। बैठक में स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सांरग वर्चुअर रूप से और हेल्थ विभाग के अधिकारी शामिल हुए।

मध्यप्रदेश में कोरोना के मामले लगातार कम होते जा रहे है। पिछले एक सप्ताह से लगातार नए प्रकरणों में कमी दर्ज की जा रही है। पिछले 24 घंटे में राजधानी भोपाल में 1288 केस, इंदौर में 892 केस, जबलपुर में 446 केस और ग्वालियर में 129 केस रिर्पोट हुए है। प्रदेश में तीसरी लहर में 21 जनवरी को सबसे ज्यादा 11 हजार 274 केस मिले थे। इसके बाद नए केस में कमी आने लगी।   

गौरतलब है कि प्रदेश में स्कूलों को पचास फीसदी उपस्थिति के साथ पहले से ही खोल जाए चुका है। वहीं रैली, जुलूस, बड़े आयोजन और धार्मिक मेलों पर प्रतिबंध लगा हुआ है। इसके साथ शादी, अंतिम संस्कार के साथ सार्वजनिक कार्यक्रमों पर कई तरह के प्रतिबंध लगे हुए है। 
 
वहीं दूसरी ओर मध्यप्रदेश से सटे दिल्ली में  जिम, स्कूल, कॉलेज और कोचिंग इंस्टीट्यूट के एक बार फिर से खोल दिए गए है। दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल की अध्यक्षता में DDMA की बैठक में कई अहम निर्णय हुए। बैठक में दिल्ली में नाईट कर्फ्यू नहीं हटाने का फैसला नहीं लिया गया है, लेकिन समय रात 10 बजे से बढ़ाकर 11 बजे कर दिया गया है। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ज्योतिरादित्य सिंधिया के हिन्दी जवाब से थरूर को आया गुस्‍सा, कहा ये मेरा अपमान है