Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ज्योतिरादित्य सिंधिया के हिन्दी जवाब से थरूर को आया गुस्‍सा, कहा ये मेरा अपमान है

हमें फॉलो करें ज्योतिरादित्य सिंधिया के हिन्दी जवाब से थरूर को आया गुस्‍सा, कहा ये मेरा अपमान है
, शुक्रवार, 4 फ़रवरी 2022 (14:32 IST)
आपने देखा होगा कि शशि‍ थरूर अपनी दो वजहों से अक्‍सर चर्चा में रहते हैं, एक उनका खूबसूरत बालाओं से घि‍रे रहना और दूसरी वजह से उनकी भयंकर अंग्रेजी। थरूर का अंग्रेजी प्‍यार जग जाहिर है। हालांकि इसकी वजह से वे गुस्‍सा भी हो सकते हैं और अपमानित भी महसूस कर सकते हैं, ये शायद किसी ने सोचा नहीं होगा।

हाल ही में एक ऐसा वाकया सामने आया है, जिसमें वे गुस्‍सा हो गए, वो भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया से।
आइए आपको बताते हैं आखि‍र क्‍या है ये दिलचस्‍प वाकया।

दरअसल, लोकसभा की कार्यवाही के दौरान प्रश्नकाल चल रहा था। इसी दौरान केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और कांग्रेस सांसद शशि थरूर के बीच तू-तू मैं-मैं हो गई। मामला हिन्दी और अंग्रेजी भाषा को लेकर था। इसकी वजह से दोनों के बीच जमकर तनाव महसूस किया गया।

गुरुवार को लोकसभा की कार्यवाही के दौरान शशि थरूर ने अंग्रेजी भाषा में सवाल पूछा था, जिसका जवाब केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने हिंदी में देना शुरू किया। जैसे ही सिंधि‍या ने जवाब देना शुरू किया तो थरूर भड़क गए और इसे अपमान तक कह डाला। उन्‍होंने कहा कि मंत्री तो अंग्रेजी बोलते हैं। कृपया हिंदी में जवाब न दें।

सिंधि‍या ने भी किया पलटवार
इस पर जवाब में केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी थरूर पर पलटवार कर दिया। उन्‍होंने कहा कि सदन के सदस्य के लिए इस तरह की टिप्पणी करना अजीब है।

यदि मैं हिंदी में बोलता हूं, तो सदन के सदस्य को आपत्ति है? जबकि सदन में एक अनुवादक भी है। हालांकि शशि थरूर की टिप्पणी के तुरंत बाद स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि यह अपमान नहीं है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

गृहमंत्री शाह ने की CM योगी की तारीफ, बोले- 25 साल बाद उप्र में कानून का राज स्‍थापित हुआ...