पौड़ी गढ़वाल जिले के यमकेश्वर क्षेत्र में स्थित गंगापुर विद्यालय में 6 शिक्षकों की कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव

एन. पांडेय
सोमवार, 21 फ़रवरी 2022 (22:43 IST)
पौड़ी गढ़वाल। पौड़ी गढ़वाल जिले के यमकेश्वर क्षेत्र में स्थित गंगापुर विद्यालय में 6 शिक्षकों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें 4 महिलाएं शामिल हैं। इन सभी में कोरोनावायरस संक्रमण की पुष्टि होने के बाद से ही विद्यालय में हड़कंप मचा हुआ है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर सभी छात्र-छात्राओं और शिक्षकों की जांच की।

ALSO READ: मध्‍यप्रदेश में कोरोना के 847 नए केस, तेजी से कम हो रहे मामले
 
यमकेश्वर प्रखंड के स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी डॉ. राजीव कुमार ने बताया कि गंगा भोगपुर विद्यालय में तैनात 6 शिक्षकों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके बाद विभाग की टीम को विद्यालय में भेजा गया, जहां 102 छात्र-छात्राओं और शिक्षकों के सैंपल जांच के लिए लिए गए हैं। संक्रमित सभी शिक्षकों को आइसोलेट किया गया है। चिकित्सा दल में संजय सिंह, ऋषभ घनसाला व कल्पना शामिल रहे।

ALSO READ: देश में घट रहा कोरोना का ग्राफ, घटकर 2,02,131 हुई मरीजों की संख्या
 
कोरोना की तीसरी लहर में कोरोना संक्रमण दर घटकर 2 प्रतिशत से भी कम रह गई है। राज्य में कोरोना के आंकड़ों का अध्ययन कर रही संस्था सोशल डेवलपमेंट फार कम्युनिटी फाउंडेशन के अध्यक्ष अनूप नौटियाल ने बताया कि 101वें सप्ताह (13-19 फरवरी) 1,01,526 सैंपल की जांच की गई जिनमें 1,755 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, वहीं 100वें सप्ताह (6-12 फरवरी) यह आंकड़ा 4,367 था यानी इस सप्ताह 2,612 मामले कम आए हैं। इसी तरह मरने वालों का साप्ताहिक आंकड़ा भी अब 36 से घटकर 25 पर आ गया है। संक्रमण दर भी 2.95 से घटकर 1.73 प्रतिशत रह गई है। कोरोना का असर अब कमजोर पड़ने लगा है।

उत्तराखंड की अन्य खबरें...

 
 
विदेशी नागरिकों से ठगी करने वाला साइबर अपराधी : कोरोना काल के दौरान विदेशी नागरिकों को एक स्थान से दूसरे स्थान की हवाई यात्रा व कोविड रजिस्ट्रेशन के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले एक साइबर अपराधी को STF एवं साइबर क्राइम पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई से प्रसन्न होकर पीड़ित विदेशी नागरिकों ने STF व साइबर थाना पुलिस की भूरि-भूरि प्रशंसा कर आभार प्रकट किया है।
 
विदेशी नागरिकों को एक स्थान से दूसरे स्थान की हवाई यात्रा व कोविड रजिस्ट्रेशन के नाम पर धोखाधड़ी प्रकरण में यूरोप एवं मध्य अमेरिका निवासी 7 विदेशी नागरिकों ने साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन पर ई-मेल पर शिकायत की थी। उनके द्वारा कोविड काल में हवाई टिकट एवं अन्य सुविधाओं हेतु इंटरनेट से ऋषिकेश वाइब्स टूर नामक टूर एजेंसी संचालित करने वाले व्यक्ति से संपर्क किया था। हवाई टिकट, कोविड रजिस्ट्रेशन एवं अन्य सुविधाओं के नाम पर लगभग 7,32,527 रुपए लेने के बावजूद टूर एजेंसी ने संबंधित लोगों को हवाई टिकट एवं अन्य सुविधाएं प्रदान नहीं कीं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भारतीय छात्रों को जस्टिन ट्रूडो ने दिया बड़ा झटका, कनाडा ने फास्ट-ट्रैक वीजा किया समाप्त

हिमाचल में तेज हुई समोसा पॉलिटिक्स, BJP MLA ने CM को भेजे 11 समोसे

यूपी CM के पहनावे को लेकर अखिलेश यादव का तंज, सिर्फ कपड़ों से कोई योगी नहीं बनता

जमानत याचिका मामले में SC ने दिखाई सख्‍ती, कहा- एक दिन की देरी मूल अधिकारों का उल्लंघन

खरगे ने BJP पर लगाया भड़काऊ भाषणों के जरिए मूल मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने का आरोप

सभी देखें

नवीनतम

Maharashtra Election : 500 में सिलेंडर, महिलाओं को 3000 और जातीय जनगणना का वादा, महाराष्ट्र के लिए MVA का घोषणा पत्र

LIVE: जम्मू-कश्मीर में 15 घंटे में 3 एनकाउंटर, किश्तवाड़ में 1 जवान शहीद, सोपोर में मारा गया 1 आतंकी

योगी ने अखिलेश के PDA का भी कर दिया नामकरण, प्रोडक्शन हाउस ऑफ दंगाई एंड अपराधी

सावरकर के नाम पर शाह की चुनौती का संजय राउत ने दिया जवाब, बोले महाराष्ट्र को समझने में विफल रहे

मल्लिकार्जुन खरगे ने PM मोदी पर साधा निशाना, लाल किताब को लेकर दिया यह बयान...

अगला लेख
More