Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

पंजाब में 10 जुलाई तक बढ़ी कोरोना से जुड़ी पाबंदियां, 50% क्षमता के साथ खुलेंगे बार और पब

हमें फॉलो करें punjab chief minister amarinder singh
, मंगलवार, 29 जून 2021 (18:52 IST)
कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बाद अब देश में रोजाना मिलने वाले कोरोना संक्रमित मामलों में कमी आ रही है। ये अच्छी खबर अभी आई ही थी, कि अब कोरोना वायरस के डेल्टा प्लस वेरिएंट ने एक भार फिर लोगों के बीच खौफ बढ़ा दिया है। हाल ही में खबर आई है कि पंजाब में डेल्टा वेरिएंट का खतरा बढ़ रहा है। इसको देखते हुए अब पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह ने राज्य में कोरोना पाबंदियों को 10 जुलाई तक बढ़ाने का ऐलान किया है।

हालांकि, इसके साथ ही कुछ रियायतों का भी ऐलान किया गया है। 1 जुलाई से पंजाब में बार, पब्स, और अहाता 50 फीसदी की क्षमता के साथ खोले जा सकेंगे। इस बात की जानकारी पंजाब मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से जारी एक बयान में दी गई।

पंजाब में कौशल विकास केंद्रों और विश्वविद्यालयों को भी वैक्सीन की कम से कम एक खुराक लेने वाले कर्मचारियों और छात्रों के लिए सशर्त खोलने की अनुमति दे दी गई है। आइलेट्स कोचिंग संस्थानों को पहले ही खोलने की छूट दी जा चुकी है, लेकिन कर्मचारियों और छात्रों को भी कम से कम टीके की एक खुराक लेनी होगी।

जानकारी के लिए बता दें कि, पंजाब में बीते दिन कोरोना वायरस के 271 नए मामले सामने आए थे जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 5,95,136 हो गई, जबकि 18 और मरीजों की इस संक्रमण से मौत के बाद महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 16,011 हो गई है।

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कोविड के सक्रिय मामलों में कुल गिरावट के साथ पॉजीटिविटी दर 1% से कम होने पर संतोष जताया। कहा कि, कुछ जिलों में पॉजीटिविटी दर अभी भी 1% अधिक बनी हुई है। इसके अलावा, डेल्टा प्लस वेरियंट भी चिंता का विषय है। इसके कारण प्रतिबंधों को जारी रखना जरुरी हो गया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मध्यप्रदेश के सभी जिलों में खुलेंगे महिला थाने