भोपाल। मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मंगलवार को कहा कि प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ अपराध पर अंकुश लगाने एवं त्वरित जांच के लिए राज्य के सभी जिलों में महिला थाने खोलने की अधिसूचना जारी कर दी गई है।
नरोत्तम मिश्रा ने मंगलवार को यहां कहा, प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ अपराधों की त्वरित जांच के लिए सरकार ने शेष 42 जिलों में भी महिला थाने खोलने की अधिसूचना जारी कर दी है। उन्होंने कहा कि नए महिला थानों के संचालन के लिए 1470 पुलिसकर्मी स्टाफ तैनात किए गए हैं।
मिश्रा ने बताया, अब प्रदेश के सभी 52 जिलों में महिला थाना कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार के इस कदम से महिलाओं के खिलाफ अपराध पर अंकुश लगाने और अपराध दर्ज करने और उचित जांच सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी। वर्तमान में मध्य प्रदेश के 52 जिलों में से मात्र 10 जिलों में ही महिला थाने कार्य कर रहे हैं।(भाषा)