नई दिल्ली/ पेरिस। सबसे खतरनाक कोरोना वायरस से मंगलवार की देर रात तक दुनियाभर में 3 लाख 23 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी थी जबकि संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 50 लाख के नजदीक पहुंच गया है। 19 लाख से ज्यादा लोग स्वस्थ भी हुए हैं। भारत में 1 लाख 6 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं और 3 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना से जुड़ा हर अपडेट...
-दुनियाभर में 3 लाख 23 हजार 495 लोगों की मौत
-पूरी दुनिया में 49 लाख 64 हजार 92 लोग संक्रमित
-विश्वभर में 19 लाख 48 हजार 443 लोग स्वस्थ
-भारत में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1 लाख 6 हजार 468
-देश में अब तक कोरोना वायरस से 3 हजार 301 लोगों की मौत हो चुकी है
-भारत में कोरोना वायरस बीमारी से 42 हजार 307 मरीज स्वस्थ हुए
-महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 2127 नए मामले, कुल मामले बढ़कर 37,158 हुए
-मंगलवार के दिन महाराष्ट्र में 76 और लोगों की मौत, कुल मृतक संख्या 1325 हुई
-मंगलवार को रिकॉर्ड 1202 मरीजों को छुट्टी दी गई, अब तक कुल 9639 मरीज स्वस्थ
-मुंबई में कोरोना संक्रमण के 1,411 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 22,566
-मंगलवार को 43 लोगों की जान गई, मुंबई में अब तक कुल 800 लोगों की मौत
-अहमदाबाद में कोरोना के 262 नए केस आने के बाद संक्रमितों की संख्या 8,945
-महामारी से 21 लोगों की मौत होने के बाद मृतकों की संख्या 576 पर पहुंची
-गुजरात में कोविड-19 संक्रमण के 395 नए मामले, कुल संक्रमित संख्या 12,141
-मंगलवार को 26 लोगों की मौत, राज्य में कुल मौतों की तादाद 719 पर पहुंची
-इंदौर में कोरोना वायरस के 78 नए मरीज मिले, कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 2715
-शहर में 2 नई मौतों के बार कोरोना वायरस से मरने वालों की कुल संख्या 105 पर पहुंची
-मंगलवार को 16 मरीज डिस्चार्ज, अब तक 1174 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं
-मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 229 नए मामले, आंकड़ा 5,465 तक पहुंचा
-राज्य में पिछले 24 घंटों में 6 और व्यक्तियों की मौत, कुल मृतक संख्या 258 पर पहुंची
-बोनी कपूर का घरेलू सहायक 23 वर्षीय चरण साहू कोविड-19 से संक्रमित
-बोनी कपूर ने कहा, मैं, मेरे बच्चे और घर के अन्य कर्मचारी, सभी ठीक हैं
-लॉकडाउन शुरू होने के बाद से हम लोग (बोनी) अपने घर से बाहर नहीं गए हैं
-राजस्थान में खतरनाक कोरोना वायरस संक्रमण से पांच और मौत, 338 नए मामले
-कोरोना वायरस राजस्थान में अब तक 143 लोगों को मौत की नींद सुला चुका है
-मंगलवार को जयपुर में 2, कोटा, नागौर व सीकर में एक-एक संक्रमित की मौत
-जयपुर में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 70 पर पहुंच गया है
-जोधपुर में 17 और कोटा में 13 रोगियों की मौत कोरोना वायरस संक्रमण से हुई
-तमिलनाडु में 688 नए मामले, कुल संक्रमितों की संख्या 12 हजार के पार
-राज्य सरकार ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 3 लोगों की मौत हुई
-तमिलनाडु में कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 84 पर पहुंची, 12,448 लोग संक्रमित
-राजधानी चेन्नई में घातक कोरोना वायरस के 552 नए मरीज मिले हैं
-नए संक्रमितों में महाराष्ट्र से आए 49 लोग, केरल से आया 1 व्यक्ति भी शामिल
-स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में 7,466 कोविड-19 मरीजों का उपचार जारी
-कर्नाटक में कोविड-19 के मामले बढ़कर 1395 हुए, अब तक 40 मरीजों की मौत
-149 नए मरीजों में 113 ऐसे लोग हैं जिनकी अंतर-राज्यीय यात्रा की पृष्ठभूमि है
-जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 के 28 नए मामले, कुल संक्रमितों की संख्या 1,317 हुई
-कोरोना के 1,151 मामले कश्मीर घाटी से जबकि 166 मामले जम्मू संभाग से आए
-जम्मू-कश्मीर में अब तक कोरोना वायरस के कारण 17 लोगों की मौत हुई है
-पश्चिम बंगाल में 6 लोगों की मौत, 136 नए मामले, 1,637 मरीजों का इलाज जारी
-पश्चिम बंगाल में कोरोना से कुल 178 मौतें, अब तक 1,074 मरीज स्वस्थ हुए
-पंजाब में कोरोना वायरस के मामले 2 हजार के पार, 22 नए संक्रमित मरीज मिले
-राज्य में अब तक कोरोना 38 लोगों की जान ले चुका है, कुल संक्रमित 2,002 हुए
-नेपाल में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 402 हुए, अब तक 2 मौतें
-कोरोना से संक्रमित पाए गए मरीजों की उम्र 17 से 42 साल के बीच
-केरल में कोरोना के 12 ताजा मामले, संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 642 हुई
-प्रदेश में पिछले तीन दिनों में किसी भी मरीज को अस्पताल से छुट्टी नहीं मिली है
-केरल में 72 हजार लोग निगरानी में, 455 मरीजों का अस्पताल में इलाज जारी
-उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 104 हुई, 8 नए मरीज सामने आए
-बिहार में कोरोना वायरस संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 1495 हुई, 53 नए मामले
-छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण के 5 नए मरीज, कुल संख्या 100 के पार
-राजनांदगांव और कोरबा जिले में 5 लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि
-59 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दी गई जबकि 41 मरीजों का उपचार जारी