इंदौर। लॉकडाउन 4.0 में तमाम पाबंदियों से घिरे और रेड जोन में शामिल इंदौर में नए कोरोना मरीजों के मिलने की संख्या कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। सोमवार को 72 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 2600 के पार हो गई है। शहर में 2 नई मौतों के बाद कोरोना से जान गंवाने वाले मरीजों की संख्या 103 हो गई है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर प्रवीण जड़िया द्वारा देर रात जारी किए फाइनल मेडिकल बुलेटिन के अनुसार सोमवार को कुल 902 टेस्ट किए गए, जिसमें से 830 मरीजों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई जबकि 72 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव रही। 72 नए मरीज मिलने के बाद शहर में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 2637 पर पहुंच गई है।
डॉ. जड़िया ने कहा कि मंगलवार को हमें कुल 416 सैंपल प्राप्त हुए हैं। अब धीरे धीरे इन सैंपलों की संख्या घटती जा रही है। उन्होंने कहा कि अब तक हमें कुल 25 हजार 240 सैंपलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। आज 39 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। इन्हें मिलाकर अब तक कोरोना से स्वस्थ होकर घर जाने वाले मरीजों की कुल संख्या 1158 हो चुकी है।
उन्होंने कहा कि विभिन्न अस्पतालों में फिलहाल 1376 कोरोना पॉजिटिव मरीज उपचाररत हैं। सोमवार को संस्थागत क्वारेंटाइन (मैरेज गार्डन और हॉस्टल) से 75 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया। इन स्थानों से डिस्चार्ज होने वाले कुल व्यक्तियों की संख्या 2437 पर पहुंच गई है।