Live update : बीजिंग में मास्क पहनने की अनिवार्यता समाप्त

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 18 मई 2020 (02:56 IST)
नई दिल्ली/पेरिस। रविवार को सबसे बड़ी खबर चीन से आई है। चीन की राजधानी बीजिंग में मास्क पहनने की अनिवार्यता समाप्त कर दी गई है। अब लोग बिना मास्क के खुली हवा में सांस ले सकेंगे। कोरोना का ताजा अपडेट यह है कि देर रात तक दुनियाभर में 3 लाख 15 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है जबकि संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 47 लाख 88 हजार के पार हो गया है। 18 लाख 47 हजार से ज्यादा मरीज कोरोना को हराकर स्वस्थ भी हुए हैं। कोरोना से जुड़ी हर जानकारी...

3 लाख 15 हजार 982 लोगों की मौत
47 लाख 88 हजार 43 लोग संक्रमित 
18 लाख 47 हजार 537 मरीज स्वस्थ 

-बीजिंग ने मास्क पहनने की अनिवार्यता समाप्त की, खुली हवा में लोग लेंगे सांस
-बीजिंग चीन का और शायद दुनिया का ऐसा कदम उठाने वाला पहला शहर है
-संकेत मिलते हैं कि चीन की राजधानी में कोरोना वायरस संबंधी हालात काबू में हैं
-कोरोना की महामारी के बाद संसद का सत्र 22 मई को आयोजन किया जा सकता है

-भारत में रविवार को कोरोना वायरस के लगभग 5 हजार मामले सामने आए हैं
-पिछले 24 घंटे में 120 लोगों की मौत हुई है जबकि 4,987 मामले सामने आए
-देश में कुल संक्रमितों की संख्या 90,927 पर पहुंची, मृतक संख्या 2,872 हुई
-भारत में 53,946 मरीजों का इलाज चल रहा है, 34,108 मरीज ठीक हो चुके हैं 
 
ALSO READ: Covid-19 : Lockdown 4.0 की नई गाइडलाइन जारी, जानिए क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद
 
-पाकिस्तान में कोरोना वायरस के मामले 40,000 के पार, 40 नई मौतें
-रविवार को कोरोना वायरस से 1,352 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि 
-देश में कुल 40,151 मामलों में से सबसे ज्यादा, सिंध में 15,590 मामले
-पाकिस्तान में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण से 873 लोगों की मौत हुई
पाकिस्तान ने अफगानिस्तान से लगती अपनी सरहद को भी खोल दिया है

-सिंगापुर में कोविड-19 के 682 नए मामले, कुल संक्रमितों की संख्या 28,038 हुई
-खतरनाक कोरोना वायरस से सिंगापुर में अब तक 22 लोगों की जानें गई हैं
-नए मामलों में से अधिकतर कार्य परमिट धारी हैं जो विदेशी कामगारों के डॉर्मिटरी में रहते हैं
 
-स्पेन में 2 महीनों में पहली बार कोरोना वायरस से 1 दिन में सबसे कम मौतें हुई 
-पहली बार स्पेन में एक दिन में इस महामारी से मृतकों की संख्या 100 से कम रही
-रविवार को 87 लोगों की जान गई, देश में कुल मृतकों का आंकड़ा 27,650 पर पहुंचा
-स्पेन में 16 मार्च के बाद एक दिन में मौतों की सबसे कम संख्या है
-इस महामारी के चरम पर होने पर एक दिन में 900 से अधिक लोगों की मौत भी हुई है
-महाराष्ट्र में 2347 नए मरीज सामने आए, कुल संक्रमितों की संख्या 33,053 हुई
-रविवार को महाराष्ट्र में कोरोना से 63 लोगों की मौत, कुल मृतक संख्या 1198 
-24,161 मरीजों का उपचार जारी हैं जबकि 7,688 लोगों की अस्पताल से छुट्टी हुई

-पुणे में कोरोना वायरस संक्रमण के 223 नए मामले आए, कुल आंकड़ा 4,000 पार
-महाराष्ट्र के पुणे जिले में रविवार को कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 4,018 हुई 
-पुणे में 11 और लोगों की मौत होने के साथ कुल मृतक संख्या बढ़कर 206 हो गई

-गुजरात में कोविड-19 के 391 नए मामले, 34 और लोगों की संक्रमण से मौत
-राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 11,380 हुई, मृतकों का आंकड़ा 659 पर पहुंचा
-गुजरात में अभी तक कुल 4,499 लोग संक्रमण मुक्त, 6,222 लोगों का उपचार जारी 
-अहमदाबाद जिले में पिछले 24 घंटे में 276 नए मामले, कुल संक्रमितों की संख्या 8420
-रविवार को अहमदाबाद में कोरोना से 31 और लोगों की मौत, कुल मृतक संख्या 524 हुई

ALSO READ: Lockdown 4.0: कोरोना के हॉटस्पॉट रेड जोन भोपाल में आज से मिलेगी कई छूट,6 जोन में बंटा शहर
 
-इंदौर में 95 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, कुल संक्रमितों का आंकड़ा 2500 के पार
-इंदौर में कोरोना से 1 और मौत, कुल मृतक संख्या 101, कुल संक्रमित 2565

-राजस्थान में कोरोना संक्रमण से 5 और लोगों की मौत, 242 नए मामले सामने आए
-राज्य में इस महामारी से अब तक मरने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 131 हुई
-केवल जयपुर में 66 लोगों की मौत राजस्थान में संक्रमितों का आंकड़ा 5,202 हुआ
-242 नए मामलों में 60 मामले राजधानी जयपुर से हैं, जोधपुर में 43 मरीज मिले 
 
-यूपी में कोरोना संक्रमण के 213 नए मामले, कुल संक्रमितों की संख्या 4353 पर पहुंची
-राज्य में अब तक कोरोना से 104 लोगों की मौत, 2444 मरीज पूर्णतया स्वस्थ 
-प्रदेश के 72 जिलों में कोरोना के सक्रिय संक्रमण के मरीजों की संख्या 1805 है
 
-मुंबई में संक्रमित होने के पश्चात अतिरिक्त आयुक्त (एसीपी) पृथकवास में गए
-एसीपी को सांता क्रूज ईस्ट के एक पुलिस अस्पताल में भर्ती कराया गया है 
 
-उत्तराखंड के 13 में से 5 पहाड़ी जिले कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त
-चमोली, रूद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़, चम्पावत में स्थिति काबू में 

-बिहार में कोविड-19 से आठवीं मौत, कुल संक्रमित लोगों की संख्या 1,284 हुई
-पिछले 24 घंटे में बिहार में कोरोना संक्रमण के 106 नए मामले सामने आए
-कुल 106 नए मामलों में से सबसे ज्यादा 57 मामले राजधानी पटना में मिले 
-पटना में 163 कोरोना संक्रमित, 125 मामलों के साथ मुंगेर दूसरे स्थान पर 
 
-लुधियाना में प्रवासी मजदूर 1000 किलोमीटर दूर पैदल लौटने को मजबूर
-प्रवासी मजदूरों का काम छूट गया, वे घग्गर नदी पार कर सफर तय कर रहे हैं
-गारमेंट फैक्टरी में काम करने वाले इन मजदूरों को 1 माह से वेतन नहीं मिला 
-बार-बार कोशिश करने के बावजूद श्रमिक विशेष रेलगाड़ी में उन्हें जगह नहीं मिली
 
-तमिलनाडु में कोविड-19 से 4 और लोगों की मौत, मृतकों की कुल संख्या 78 हुई
-639 नए मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 11,000 के पार पहुंची
-चेन्नई में कोरोना के 480 नए मामले, अब तक कुल मामलों की संख्या 6,750 हो गई 
-राज्य में घातक कोरोना वायरस के मामलों की कुल संख्या 11,224 पर पहुंची 
-नए मामलों में 81 महाराष्ट्र, कर्नाटक, राजस्थान, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश से आए लोग शामिल 
-634 लोगों को रविवार को अस्पताल से छुट्टी मिली, कुल 4,172 मरीज कोरोना को हराने में सफल
 
ALSO READ: लॉकडाउन के दौरान नहीं मिला काम, परेशान टीवी कलाकार ने दी जान
 
-मप्र सरकार का बड़ा फैसला, प्रवासी मजदूर की मौत पर 1 लाख रुपए की आर्थिक मदद 
-एक राज्य से दूसरे राज्य जा रहे किसी प्रवासी मजदूर की मौत पर मप्र सरकार देगी मुआवजा
-मध्यप्रदेश में हादसे में गंभीर रूप से घायल होने पर प्रवासी श्रमिकों का नि:शुल्क इलाज
-मप्र सरकार द्वारा घायल प्रवासी को 25,000 रुपए की सहायता राशि दी जाएगी
-मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा हम इन्हें पैदल नहीं चलने नहीं देंगे, इन्हें भूखा भी नहीं सोने देंगे
-पश्चिम बंगाल में कोविड-19 से 6 और लोगों की मौत, 101 नए मामले सामने आए
-घातक कोरोना वायरस से पश्चिम बंगाल में मरने वालों की संख्या 166 हो गई है
-राज्य में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 2,677, अस्पताल में 1,480 का इलाज जारी 
 
ALSO READ: अफरीदी ने की प्रधानमंत्री मोदी पर अभद्र टिप्पणी, गौतम गंभीर ने लगाई लताड़
 
-दिल्ली में संक्रमण के 422 नए मामले, कोरोना मरीजों की कुल संख्या 9,755 हुई
-कई चिकित्सक, नर्स, पुलिस, बीएसएफ के जवान वायरस से संक्रमित हो रहे हैं
-रविवार को राष्ट्रीय राजधानी में 19 और लोगों की मौत, कुल मृतक संख्या 148 
-4,202 रोगी संक्रमणमुक्त हो चुके हैं जबकि 5,405 मरीजों का इलाज चल रहा है

-नेपाल में कोविड-19 से दूसरी मौत, 292 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए
-12 मई को भारत से लौटने के बाद 25 वर्षीय व्यक्ति ने पृथकवास केंद्र में दम तोड़ा
-नेपाल में 254 लोगों का अस्पतालों में उपचार जारी, 36 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे
 
-केरल में कोविड-19 के 14 नए मामले, संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 601 पर पहुंची
-60,612 लोग परिवहन के विभिन्न माध्यमों से केरल पहुंचे, 62,529 लोग निगरानी में

-जम्मू-कश्मीर में कोरोना के 62 नए मरीज, कुल संक्रमितों की संख्या 1,183 हुई
-रविवार को 14 पुलिसकर्मियों सहित 62 लोगों के कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि 
-नए मामलों में 16 जम्मू संभाग के और 46 कश्मीर घाटी के हैं, अब तक 13 मौतें 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

UP : संभल में कैसे भड़की हिंसा, 3 लोगों की मौत का कौन जिम्मेदार, औवेसी का भी आया बयान, क्या बोले पुलिस अधिकारी

दैत्यों के साथ जो होता है, वही हुआ, महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों पर बोलीं कंगना रनौत

मराठवाड़ा में महायुति की 46 में से 40 सीटें, क्या फेल हो गया मनोज जरांगे फैक्टर

संभल मामले में अखिलेश यादव का बड़ा बयान, हिंसा के लिए इन्‍हें ठहराया जिम्मेदार

बावनकुले ने बताया, कौन होगा महाराष्‍ट्र का अगला मुख्‍यमंत्री?

सभी देखें

नवीनतम

महाराष्ट्र में कौन बनेगा मुख्यमंत्री, सस्पेंस बरकरार, क्या BJP फिर लेगी कोई चौंकाने वाला फैसला

संभल हिंसा पर कांग्रेस का बयान, बताया BJP-RSS और योगी आदित्यनाथ की साजिश

Delhi Pollution : दिल्ली में प्रदूषण घटा, 412 से 318 पर पहुंचा AQI

UP : संभल में कैसे भड़की हिंसा, 3 लोगों की मौत का कौन जिम्मेदार, औवेसी का भी आया बयान, क्या बोले पुलिस अधिकारी

Maharashtra Assembly Election Results 2024 : महाराष्ट्र में हार शरद पवार ने तोड़ी चुप्पी, EVM को लेकर दिया बयान

अगला लेख
More