Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

गुजरात में 127 नए मामले, संक्रमितों का आंकड़ा 2000 के पार

हमें फॉलो करें गुजरात में 127 नए मामले, संक्रमितों का आंकड़ा 2000 के पार
गांधीनगर , मंगलवार, 21 अप्रैल 2020 (14:21 IST)
गांधीनगर। गुजरात में पिछले 12 घंटे में कोरोना विषाणु यानी कोविड-19 के संक्रमण से 6 और लोगों की मौत हो गई तथा 127 नए मामले सामने आए। 
 
इसके साथ ही अब तक इस घातक विषाणु के संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 77 हो गई है। कुल संक्रमितों की संख्या भी बढ़कर 2066 हो गई है।  पिछले 12 घंटे में एक भी मरीज को अस्पताल से छुट्टी नहीं मिली है।
 
स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख सचिव जयंती रवि ने मंगलवार को बताया कि पिछले 12 घंटे में 55 साल की एक महिला की 
 
भावनगर में तथा 72, 66 और 55 साल की तीन महिलाओं और 66 और 50 साल के दो पुरुषों यानी कुल 5 लोगों की अहमदाबाद में मौत हो गई। इनमें से भावनगर की महिला और अहमदाबाद की 72 साल की महिला को रक्तचाप और 66 साल के पुरुष को मधुमेह और गुर्दे की बीमारी भी थी।

अब तक अहमदाबाद में सर्वाधिक 43, सूरत में 10, वडोदरा में 7, भावनगर में 7, आणंद, गांधीनगर और पंचमहाल में 2-2, भरूच, पाटण, कच्छ, बोटाद, जामनगर और अरवल्ली में 1-1 मौत हुई है। 127 नए मामलों में 45 महिलाएं और 82 पुरुष हैं। 
 
अहमदाबाद के 50 में से ज्यादातर संक्रमित हॉटस्पॉट इलाकों के हैं। सूरत में 69, राजकोट और वलसाड़ में 2-2, अरवल्ली, गिर-सोमनाथ, खेड़ा और तापी में एक-एक नया मामला आया है।
 
श्रीमती रवि ने बताया कि अहमदाबाद में अब तक कुल सर्वाधिक 1298, सूरत में 338, वडोदरा में 188, राजकोट 40, भावनगर में 32, आणंद में 28, भरूच में 23, गांधीनगर में 17, पाटण में 15, नर्मदा 12, पंचमहाल में 11, बनासकांठा 10, अरवल्ली 8, छोटाउदेपुर में 7, महेसाणा और कच्छ में 6-6, बोटाद 5, खेडा, गिर-सोमनाथ, महीसागर, दाहोद और पोरबंदर में 3-3, साबरकांठा और वलसाड़ में 2-2, तापी, जामनगर और मोरबी में 1-1 मामले सामने आए हैं।

राज्य के 33 में से अब तक 27 जिले कोरोना प्रभावित हैं। अब सक्रिय 1858 मामलों में से 18 जीवन रक्षक प्रणाली (वेंटिलेटर) पर हैं और शेष 1839 लोगों की हालत स्थिर बताई गई है। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

टीम 11 के साथ बैठक से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दी पिता को श्रद्धांजलि