Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

मुख्यमंत्री शिवराज ने कराया Corona टेस्ट, रिपोर्ट नेगेटिव

हमें फॉलो करें मुख्यमंत्री शिवराज ने कराया Corona टेस्ट, रिपोर्ट नेगेटिव
, रविवार, 27 दिसंबर 2020 (14:46 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा के सोमवार से प्रारंभ होने वाले शीतकालीन सत्र के एक दिन पहले आज यहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोनावायरस (Coronavirus) टेस्ट करवाया और उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई।

मुख्यमंत्री कार्यालय के आधिकारिक टि्वटर हैंडल के जरिए यह जानकारी दी गई है। इसमें लिखा है- मध्यप्रदेश विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले सभी विधायकों की कोरोनावायरस  जांच अनिवार्य रूप से करवाने की व्यवस्था की गई है।

इसी व्यवस्था के अंतर्गत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज प्रातः निवास पर कोरोनावायरस टेस्ट कराया, जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है।इसके पहले कल विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा और प्रमुख सचिव एपी सिंह ने भी कोरोनावायरस जांच करवाई। उनकी रिपोर्ट भी नेगेटिव आने की सूचना है।

सोमवार से शुरू होने वाले तीन दिवसीय सत्र के प्रारंभ होने के पहले ही 230 सदस्‍यीय विधानसभा में सभी विधायकों को बीते तीन दिनों के अंदर कोरोनावायरस जांच कराना आवश्यक किया गया है।

रिपोर्ट नेगेटिव होने पर ही विधायकों को सदन में प्रवेश करने दिया जाएगा। विधानसभा के प्रत्येक कर्मचारियों की कोरोनावायरस जांच भी करवाई जा रही है, हालांकि इनमें से कुछ कर्मचारी कोरोना संक्रमित मिले हैं।

तीन दिवसीय सत्र में कोरोनावायरस संबंधी संक्रमण रोकने के लिए ऐहतियाती उपाय किए गए हैं। विधानसभा भवन को भी पूरी तरह सैनेटाइज किया जा रहा है। इसके प्रमुख स्थानों को एक से अधिक बार सैनेटाइज करने की व्यवस्था भी की गई है।(वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अप्रैल की 10 बड़ी घटनाएं