सिटीजन केयर योजन से अब लोग मात्र आधार कार्ड की जानकारी देकर एक दिन में SMS और whatsApp के माध्यम से घर बैठे प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकेंगे। योजना की शुरुआत में दो सर्वाधिक जन उपयोगी सेवाएं आय प्रमाण-पत्र एवं मूल निवासी प्रमाण-पत्र लोग प्राप्त कर सकेंगे। सिटिजन केयर योजना को लागू कर एक फोन कॉल पर अपने नागरिकों को सेवाएं प्रदान करने वाला मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य बन गया है।सीएम हेल्पलाइन 181 द्वारा आय प्रमाण पत्र और जाति प्रमाण पत्र अब आपके मोबाइल पर भेज दिया जाएगा। दफ्तरों के चक्कर काटने की ज़रूरत नहीं है। लैंड डायवर्सन, सीमांकन, नामांतरण सहित अन्य सुविधाएँ भी आसानी से प्राप्त होंगी।: मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj #PMKisan pic.twitter.com/Zpwf2lNggH
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) December 25, 2020