Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

Corona से जंग, BMC ने MCA से मांगा वानखेड़े स्टेडियम

हमें फॉलो करें Corona से जंग, BMC ने MCA से मांगा वानखेड़े स्टेडियम
, शनिवार, 16 मई 2020 (08:15 IST)
मुंबई। बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने शुक्रवार को मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) को निर्देश दिया कि वह वानखेड़े स्टेडियम की कुछ सुविधाओं को उन्हें सौप दे जिससे इसका इस्तेमाल कोरोना वायरस महामारी से लड़ाई में किया जा सके।
बीएमसी की सहायक नगर आयुक्त चंदा जाधव ने पत्र लिख कहा कि होटल/ लॉज/ क्लब/ कॉलेज/ प्रदर्शनी केंद्र/ शयनगृह/ जिमखाना/ बैंक्वेट हॉल को तत्काल प्रभाव से सौंप दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इन परिसरों का इस्तेमाल कोविड-19 के खिलाफ लड़ रहे आपातकालीन सेवाओं से जुड़े लोगों और इस महामारी की चपेट में 
आने वालों के लिए होगा।
 
उन्होंने इस आदेश को न मानने पर एमसीए के खिलाफ पुलिस कार्रवाई की चेतावनी दी। एमसीए शीर्ष परिषद के एक सदस्य ने कहा कि वायरस के प्रकोप से निपटने में अधिकारियों की मदद करने में क्रिकेट संस्था को कोई परेशानी नहीं है।
 
एमसीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि उन्हें शुक्रवार की सुबह पत्र मिला है। इस परिसर में मुख्य स्टेडियम के अलावा बीसीसीआई कार्यालय, एमसीए लाउंज, गरवारे क्लब हाउस शामिल हैं। एमसीए लाउंज एक बैंक्वेट हॉल है, जबकि गरवारे क्लब हाउस में 50 से अधिक कमरों के अलावा कुछ हॉल हैं। मुंबई देश में इस महामारी से सबसे अधिक प्रभावित शहर है, जहां कोविड-19 की चपेट में 17,512 लोग आ चुके है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

यूपी के औरेया में दर्दनाक हादसा, 24 प्रवासी मजदूरों की मौत