UP में Coronavirus के खात्मे के लिए योगी सरकार की बड़ी रणनीति, आधे घंटे में मिल जाएगी रिपोर्ट

अवनीश कुमार
गुरुवार, 23 जुलाई 2020 (20:31 IST)
कानपुर देहात। उत्तरप्रदेश के कानपुर देहात में प्रदेश सरकार के दिशा निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने अब करोना संक्रमित मरीजों की पहचान जल्द से जल्द करने के लिए एंटीबॉडी  की जगह एंटीजन किट से जिले में कोरोना सैंपल की जांच करने की शुरुआत की है। कानपुर देहात में सरकार के द्वारा उपलब्ध कराई गई किटें सभी स्वास्थ्य केंद्रों को भेज दी गई हैं। अधिक से अधिक जांचें करने और समय रहते मरीजों को उचित इलाज के निर्देश दिए गए हैं।

क्या होगा फायदा :  स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार एंटीजन किट से अब करोना संक्रमित मरीजों की पहचान कम समय में हो जाएगी और इनसे जांच शुरू होने से अब कोरोना के संक्रमण की पुष्टि के लिए सभी सैंपलों की जांच आरटीपीसीआर में कराने की आवश्यकता नहीं होगी और जिले में ही इसकी पुष्टि हो जाएगी।

शासन ने कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए अधिकाधिक संख्या में लोगों के सैंपल लेकर उनकी जांच कराने का फैसला किया है। इसके लिए जिलों को पूर्व में ही टूरनेट मशीन उपलब्ध कराई जा चुकी है, लेकिन इससे कोरोना की पुष्टि के लिए आरटीपीसीआर कराने की जरूरत हो रही थी।
इसके विकल्प के लिए शासन ने एंटीजन किट से जांच की व्यवस्था की है। इससे अब टूरनेट मशीन की जांच में स्वैब के जो सैंपल पॉजिटिव पाए जाएंगे, उनका कन्फर्मेशन टेस्ट एंटीजन किट से किया जाएगा। उसमें सैंपल के पॉजिटिव पाए जाने के बाद कोरोना के संक्रमण की पुष्टि कर दी जाएगी।

इसके बाद सैंपल को आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए भेजने की जरूरत नहीं होगी। आईसीएमआर की अनुमति के बाद सभी जिलों में यह सुविधा शुरू की जा रही है।

आधे घंटे में मिलेगी रिपोर्ट :  कानपुर देहात के सीएमओ डॉ. राजेश कटियार ने बताया कि एंटीजन किट को आसपास के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में भेज दिया गया है और निर्देश दिए गए हैं कि एंटीजन से बुखार खांसी व सांस लेने में दिक्कत वाले मरीजों व अतिगंभीर मरीजों की ही जांच हो सकेगी और सबसे खास बात इस किट में यह है कि किसी भी मरीज को ज्यादा लंबा इंतजार नहीं कर पड़ेगा।

इस किट से जांच का परिणाम आधे घंटे में आ जाएगा और कुरोना की पुष्टि होने पर तत्काल प्रभाव से मरीज को इलाज मिल सकेगा।

उन्होंने बताया कि टूरनेट की नेगेटिव रिपोर्ट तो 100 प्रतिशत कंफर्म होती है, लेकिन पॉजिटिव कन्फर्म नहीं होता है। इसके लिए टूरनेट की जांच में पॉजिटिव सैंपल की एंटीजन से जांच के बाद संक्रमण की पुष्टि कर दी जाएगी।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भारतीय छात्रों को जस्टिन ट्रूडो ने दिया बड़ा झटका, कनाडा ने फास्ट-ट्रैक वीजा किया समाप्त

हिमाचल में तेज हुई समोसा पॉलिटिक्स, BJP MLA ने CM को भेजे 11 समोसे

यूपी CM के पहनावे को लेकर अखिलेश यादव का तंज, सिर्फ कपड़ों से कोई योगी नहीं बनता

जमानत याचिका मामले में SC ने दिखाई सख्‍ती, कहा- एक दिन की देरी मूल अधिकारों का उल्लंघन

खरगे ने BJP पर लगाया भड़काऊ भाषणों के जरिए मूल मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने का आरोप

सभी देखें

नवीनतम

कौन है आतंकी अर्श डल्ला, जिसे कनाडा पुलिस ने किया गिरफ्तार

कांग्रेस नेता मतीन अहमद AAP में हुए शामिल

LIVE: CM विजयन पर प्रियंका गांधी वाड्रा का निशाना, कहा उन्होंने वायनाड के लिए क्या किया

Maharashtra Election : 500 में सिलेंडर, महिलाओं को 3000 और जातीय जनगणना का वादा, महाराष्ट्र के लिए MVA का घोषणा पत्र

छत्तीसगढ़ में होगा जनजातीय गौरव दिवस समारोह, मनसुख मांडविया निकालेंगे पदयात्रा, 10 हजार युवा होंगे शामिल

अगला लेख
More