Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

Coronavirus effects : टले लोकसभा की 1 और विधानसभा की 7 सीटों पर होने वाले उपचुनाव

हमें फॉलो करें Coronavirus effects : टले लोकसभा की 1 और विधानसभा की 7 सीटों पर होने वाले उपचुनाव
, गुरुवार, 23 जुलाई 2020 (19:50 IST)
नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने लोकसभा की 1 और विधानसभा की 7 सीटों के लिए होने वाले उपचुनाव को ‘इन निर्वाचन क्षेत्रों में कुछ असाधारण परिस्थितियों’ के चलते फिलहाल टाल दिया है। आयोग इन उपचुनावों का कार्यक्रम निर्धारित करने पर चर्चा करने के लिए अब शुक्रवार को बैठक करेगा। 
 
जिन राज्यों में उपचुनाव टाले गए हैं, उनमें बिहार में वाल्मीकि नगर लोकसभा सीट, तमिलनाडु और उत्तरप्रदेश में विधानसभा की दो-दो सीटें तथा असम, मध्य प्रदेश और केरल में विधानसभा की एक-एक सीट शामिल हैं। इनमें से ज्यादातर सीट वहां के मौजूदा प्रतिनिधियों की मृत्यु हो जाने के चलते रिक्त हुई है।
आयोग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कोविड-19 महामारी और बाढ़, इस निर्णय के पीछे दो मुख्य कारण हैं। एक अन्य अधिकारी ने कहा कि चुनाव कानून के मुताबिक चुनाव आयोग को किसी सीट के रिक्त होने पर 180 दिन (6 महीने) के अंदर उपचुनाव कराना होगा।
 
इन सीटों पर उपचुनाव कराने की 6 महीने की समय सीमा जुलाई, अगस्त और सितंबर की विभिन्न तारीखों पर समाप्त हो रही है।
 
अधिकारी ने बताया कि आयोग ने जब स्थिति की समीक्षा की तब पाया कि इन सीटों पर 6  महीने की समय-सीमा का पालना करना मुश्किल है और उपचुनाव टालने के लिए केंद्रीय कानून मंत्रालय से संपर्क किया।
 
उल्लेखनीय है कि जनप्रतिनिधित्व अधिनियम,1951 के तहत कुछ खास मामलों में चुनाव आयोग केंद्र सरकार (केंद्रीय कानून मंत्रालय) की सलाह से यह प्रमाणित करता है कि 6 महीने की समय-सीमा के अंदर उपचुनाव कराना मुश्किल है।
 
चुनाव आयोग ने इस प्रावधान का उपयोग करते हुए इन 8 सीटों पर उप चुनाव टालने के लिए 22 जुलाई को एक प्रमाण-पत्र जारी किया। आयोग ने एक बयान में गुरुवार को कहा कि उपचुनाव के समय आदि का यह विषय 
भी कल (शुक्रवार) को होने वाले चुनाव आयोग की बैठक के लिए निर्धारित है। 
 
बयान में कहा गया है कि कुल 56 विधानसभा सीटों और लोकसभा की 1 सीट पर उपचुनाव होना है। इनमें उपचुनाव टाल दी गई 8 सीटें भी शामिल हैं।

हालांकि चुनाव आयोग ने कहा कि उसके एक वरिष्ठ अधिकारी द्वारा इन 8  सीटों पर उपचुनाव के बारे में कानून मंत्रालय को लिखे पत्र के कारण कुछ भ्रम की स्थिति बनी है।
 
आयोग ने स्पष्ट किया कि यह सिर्फ आठ सीटों के बारे में है, जिसका उल्लेख कानून एवं न्याय मंत्रालय को किया गया है... कि इन निर्वाचन क्षेत्रों में कुछ असाधारण परिस्थितियां पैदा हो गई हैं। 
 
बयान में कहा गया है कि आयोग ने सात सितंबर 2020 तक सिर्फ इन 8 सीटों पर उपचुनाव टालने का निर्णय लिया है। शेष 49 निर्वाचन क्षेत्रों में 7 सितंबर के बाद उपचुनाव होने हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Coronavirus वैक्सीन को लेकर बिल गेट्‍स का बड़ा बयान