Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Saturday, 24 May 2025
webdunia

Corona से जंग के लिए मोदी ने बनाया PM-CARES फंड, अक्षय कुमार ने दान किए 25 करोड़ रुपए

Advertiesment
हमें फॉलो करें Prime Minister Narendra Modi
, शनिवार, 28 मार्च 2020 (18:15 IST)
नई दिल्‍ली। भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। केंद्र और राज्य सरकार लॉकडाउन के लिए लागू करने के लिए लगातार प्रयास कर रही हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी देशवासियों के साथ कोरोना की इस लड़ाई में शामिल हैं। इसी के तहत प्रधानमंत्री ने पीएम केयर्स (PM-CARES) फंड बनाया है। इस फंड के ऐलान के कुछ मिनटों में अभिनेता अक्षय कुमार ने 25 करोड़ रुपए दान किए। 
 
पीएम मोदी ने आज ट्वीट करके लोगों से मदद करने की अपील भी की है। इसमें फंड में हर देशवासी अपने स्‍वेच्‍छा से सहायता कर सकता हैं। 
 
मोदी ने अपने ट्वीट में कहा कि प्रधानमंत्री नागरिक सहायता एवं आपात स्थिति राहत कोष स्वस्थ भारत बनाने में काफी सहायक होगा।
 
यह फंड कोरोना वायरस की वजह से उपजे इन विपरीत परिस्थितियों में जरूरतमंदों तक मदद पहुंचाने का जरिया बनेगा।
 
उन्होंने कहा कि कोविड-19 के खिलाफ भारत के युद्ध में सभी वर्गों से लोगों ने दान देने की इच्छा व्यक्त की थी। प्रधानमंत्री ने कहा कि इस कोष का गठन इसी भावना को ध्यान मे रखते हुए किया गया है। प्रधानमंत्री की इस अपील के कुछ ही मिनट बाद अभिनेता अक्षय कुमार ने 25 करोड़ रुपए दान दिए।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

हम नहीं सुधरेंगे, Corona Virus से बचने के लिए अब टोटके शुरू...