Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

कोरोना प्रभावित ईरान से 58 भारतीयों को लेकर विमान वापस लौटा

हमें फॉलो करें कोरोना प्रभावित ईरान से 58 भारतीयों को लेकर विमान वापस लौटा
, मंगलवार, 10 मार्च 2020 (11:07 IST)
नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना (IAF) का एक सैन्य परिवहन विमान कोरोना वायरस प्रभावित ईरान से 58 भारतीय नागरिकों को लेकर मंगलवार को वापस लौटा। विमान सी-17 ग्लोबमास्टर को सोमवार की शाम तेहरान भेजा गया था। ईरान में लगभग 2000 भारतीय रह रहे हैं। ईरान में पिछले कुछ दिनों में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या में वृद्धि देखी गई है।
 
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट किया, 'आईएएफ का विमान उतरा है। मिशन पूरा हुआ। अगले पर।'

webdunia
इससे पहले एक ट्वीट में उन्होंने कहा था, 'ईरान से 58 भारतीय तीर्थयात्रियों का पहला जत्था वापस लाया जा रहा है। आईएएफ सी-17 ने तेहरान से उड़ान भरी है और जल्द ही इसके हिंडन उतरने की उम्मीद है।'
 
गाजियाबाद में हिंडन एयरबेस पर विमान उतरा जहां से यात्रियों को एक चिकित्सा केन्द्र ले जाया गया।
 
ताजा खबरों के अनुसार ईरान में कोरोना वायरस से 237 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि सात हजार लोग इससे संक्रमित पाए गए हैं। पिछले दो सप्ताह में सी-17 ग्लोबमास्टर द्वारा इस तरह का यह दूसरा अभियान है।
 
भारतीय वायुसेना के विमान से 27 फरवरी को 76 भारतीय नागरिकों और 36 विदेशियों को चीनी शहर वुहान से वापस लाया गया था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ICU में कमलनाथ सरकार, पीएम मोदी से मिलने पहुंचे सिंधिया