लगातार बड़ी संख्या में मिल रहे Corona मरीजों ने इंदौर को संकट में डाला

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 7 सितम्बर 2020 (01:14 IST)
इंदौर। कोरोनावायरस (Coronavirus) महामारी में देश के सबसे संवेदनशील शहरों में शुमार इंदौर (Indore news) में बड़ी तादाद में मिल रहे मरीजों ने नया संकट पैदा कर दिया है। जहां एक ओर शहर सामान्य स्थिति में आने की कवायद में जुटा है, वहीं रविवार को लॉकडाउन के बावजूद 279 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आ गए, जिससे संक्रमितों की संख्या 15 हजार के नजदीक पहुंच गई। 3 नई मौतों के बाद मरने वालों का आंकड़ा 421 हो गया। 
 
उक्त जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन में दी गई है। प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पूर्णिमा गाडरिया के अनुसार शहर में रविवार को 1954 कोरोना टेस्ट की जांच रिपोर्ट मिल चुकी है, जिसमें 1666 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव जबकि 279 लोगों की ‍रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अब इंदौर में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 14 हजार 870 पर पहुंच गई है।
 
डॉ. पूर्णिमा के अनुसार रविवार को स्वास्थ्य विभाग को 956 सैंपल प्राप्त हुए हैं। अभी तक 2 लाख 33 हजार 471 कोरोना सैंपलों की जांच रिपोर्ट मिल चुकी है। उन्होंने कहा कि 6 सितम्बर तक प्राप्त रैपिड एंटीजन सैंपल की संख्या 23024 है। 
 
रविवार को शहर के विभिन्न अस्पतालों से 92 और मरीजों को उपचार के बाद डिस्चार्ज किया गया। अब तक 10231 कोरोना मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि फिलहाल विभिन्न अस्पतालों में 4218 कोरोना पॉजिटिव मरीजों का उपचार चल रहा है।
कृष्णमुरारी मोघे कोरोना पॉजिटिव : भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व महापौर कृष्णमुरारी मोघे रविवार को कोरोना पॉजिटिव हो गए। मोघे क्राइसेस मैनेजमेंट समिति के सदस्य हैं और लगातार बैठकों में हिस्सा लेते रहे हैं। लॉकडाउन में शहर के बाजारों को खुलवाने में सक्रिय भूमिका अदा करने वाले मोघे ने कहा कि मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मैं खुद को क्वारेंटाइन कर रहा हूं। 
 
महू में भंवरीलाल के परिजन और स्टाफ संक्रमित : पूरे महू में प्रसिद्ध भंवरीलाल मिठाईवाला का परिवार और स्टाफ भी कोरोना संक्रमित हो गया है। रविवार को पता चला कि भंवरीलाल के परिवार एवं स्टाफ में 11 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। प्रशासन ने उनका कारख़ाना एवं दुकान बंद करवा दी हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भारतीय छात्रों को जस्टिन ट्रूडो ने दिया बड़ा झटका, कनाडा ने फास्ट-ट्रैक वीजा किया समाप्त

हिमाचल में तेज हुई समोसा पॉलिटिक्स, BJP MLA ने CM को भेजे 11 समोसे

यूपी CM के पहनावे को लेकर अखिलेश यादव का तंज, सिर्फ कपड़ों से कोई योगी नहीं बनता

जमानत याचिका मामले में SC ने दिखाई सख्‍ती, कहा- एक दिन की देरी मूल अधिकारों का उल्लंघन

खरगे ने BJP पर लगाया भड़काऊ भाषणों के जरिए मूल मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने का आरोप

सभी देखें

नवीनतम

अयोध्या में 35 लाख से ज्‍यादा श्रद्धालुओं ने की 14 कोसी परिक्रमा

कौन है आतंकी अर्श डल्ला, जिसे कनाडा पुलिस ने किया गिरफ्तार

कांग्रेस नेता मतीन अहमद AAP में हुए शामिल

LIVE: CM विजयन पर प्रियंका गांधी वाड्रा का निशाना, कहा उन्होंने वायनाड के लिए क्या किया

Maharashtra Election : 500 में सिलेंडर, महिलाओं को 3000 और जातीय जनगणना का वादा, महाराष्ट्र के लिए MVA का घोषणा पत्र

अगला लेख
More