लगातार बड़ी संख्या में मिल रहे Corona मरीजों ने इंदौर को संकट में डाला

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 7 सितम्बर 2020 (01:14 IST)
इंदौर। कोरोनावायरस (Coronavirus) महामारी में देश के सबसे संवेदनशील शहरों में शुमार इंदौर (Indore news) में बड़ी तादाद में मिल रहे मरीजों ने नया संकट पैदा कर दिया है। जहां एक ओर शहर सामान्य स्थिति में आने की कवायद में जुटा है, वहीं रविवार को लॉकडाउन के बावजूद 279 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आ गए, जिससे संक्रमितों की संख्या 15 हजार के नजदीक पहुंच गई। 3 नई मौतों के बाद मरने वालों का आंकड़ा 421 हो गया। 
 
उक्त जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन में दी गई है। प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पूर्णिमा गाडरिया के अनुसार शहर में रविवार को 1954 कोरोना टेस्ट की जांच रिपोर्ट मिल चुकी है, जिसमें 1666 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव जबकि 279 लोगों की ‍रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अब इंदौर में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 14 हजार 870 पर पहुंच गई है।
 
डॉ. पूर्णिमा के अनुसार रविवार को स्वास्थ्य विभाग को 956 सैंपल प्राप्त हुए हैं। अभी तक 2 लाख 33 हजार 471 कोरोना सैंपलों की जांच रिपोर्ट मिल चुकी है। उन्होंने कहा कि 6 सितम्बर तक प्राप्त रैपिड एंटीजन सैंपल की संख्या 23024 है। 
 
रविवार को शहर के विभिन्न अस्पतालों से 92 और मरीजों को उपचार के बाद डिस्चार्ज किया गया। अब तक 10231 कोरोना मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि फिलहाल विभिन्न अस्पतालों में 4218 कोरोना पॉजिटिव मरीजों का उपचार चल रहा है।
कृष्णमुरारी मोघे कोरोना पॉजिटिव : भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व महापौर कृष्णमुरारी मोघे रविवार को कोरोना पॉजिटिव हो गए। मोघे क्राइसेस मैनेजमेंट समिति के सदस्य हैं और लगातार बैठकों में हिस्सा लेते रहे हैं। लॉकडाउन में शहर के बाजारों को खुलवाने में सक्रिय भूमिका अदा करने वाले मोघे ने कहा कि मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मैं खुद को क्वारेंटाइन कर रहा हूं। 
 
महू में भंवरीलाल के परिजन और स्टाफ संक्रमित : पूरे महू में प्रसिद्ध भंवरीलाल मिठाईवाला का परिवार और स्टाफ भी कोरोना संक्रमित हो गया है। रविवार को पता चला कि भंवरीलाल के परिवार एवं स्टाफ में 11 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। प्रशासन ने उनका कारख़ाना एवं दुकान बंद करवा दी हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

संभल में कैसे भड़की हिंसा, DM राजेंद्र पेंसिया ने बताई पूरी सचाई

LIVE: बांग्लादेश में इस्कॉन से जुड़े धर्मगुरु चिन्मय कृष्ण दास प्रभु गिरफ्तार

दुष्कर्म और कई राज्‍यों में की हत्‍या, 1 दर्जन से ज्‍यादा केस दर्ज, आरोपी गुजरात से गिरफ्तार

Pakistan : इमरान के समर्थकों ने इस्लामाबाद की ओर निकाला मार्च, पीटीआई के शीर्ष नेताओं ने जेल में की मुलाकात

Maharashtra का मुख्यमंत्री चुनने में महायुति को आखिर क्यों हो रही है इतनी देरी

अगला लेख
More