Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

Corona India Update: भारत में कोविड के 269 नए मामले आए सामने, 3 लोगों की मौत

'जेएन.1' उपस्वरूप खतरनाक नहीं

हमें फॉलो करें Corona India Update: भारत में कोविड के 269 नए मामले आए सामने, 3 लोगों की मौत

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

नई दिल्ली , बुधवार, 17 जनवरी 2024 (14:45 IST)
  • 92 प्रतिशत मरीज क्वारंटाइन में
  • डेल्टा स्वरूप से भयावह स्थिति हुई थी
  • 5.3 लाख से अधिक लोगों की मौत
Corona India Update: भारत में कोविड-19 के 269 नए मामले सामने आए हैं जबकि संक्रमण के उपचाराधीन मामलों की संख्या घटकर 2,556 रह गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी। मंत्रालय के सुबह 8 बजे के अद्यतन आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों की अवधि में संक्रमण से 3 लोगों की मौत हो गई जिसमें 2 मरीज महाराष्ट्र और 1 केरल का है।
 
92 प्रतिशत मरीज घर पर ही क्वारंटाइन में : दैनिक मामलों की संख्या पिछले साल 5 दिसंबर तक घटकर दहाई अंक तक आ गई थी, लेकिन ठंड और वायरस के नए उपस्वरूप के कारण मामलों में तेजी आई है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि एक दिन में कोविड-19 के नए मामलों की संख्या 31 दिसंबर 2023 को 841 दर्ज की गई, जो मई 2021 में दर्ज सर्वाधिक मामलों का 0.2 प्रतिशत था। कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों में से तकरीबन 92 प्रतिशत मरीज घर पर ही क्वारंटाइन में हैं।

 
जेएन.1' उपस्वरूप खतरनाक नहीं : आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि इस समय उपलब्ध आंकड़ों से पता चलता है कि 'जेएन.1' उपस्वरूप की वजह से न तो नए मामलों में तेजी से वृद्धि हो रही है, न ही अस्पताल में भर्ती होने वालों संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है और न ही मृत्यु दर में वृद्धि हो रही है।
 
डेल्टा स्वरूप से भयावह स्थिति हुई थी : देश में कोरोनावायरस के डेल्टा स्वरूप के कारण अप्रैल-जून 2021 में महामारी की स्थिति बेहद भयावह हो गई थी और उस दौरान 7 मई 2021 को देश में 1 दिन में संक्रमण के 4,14,188 नए मामले सामने आए थे और 3,915 मरीजों की मौत हुई थी।

 
देशभर में 2020 की शुरुआत से अब तक लगभग 4 वर्ष में कोरोनावायरस से लगभग 4.5 करोड़ से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं तथा इससे 5.3 लाख से अधिक लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार अब तक संक्रमण से उबरने वाले लोगों की संख्या 4.4 करोड़ से अधिक हो गई है और इस संक्रमण से ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.81 प्रतिशत है। मंत्रालय ने बताया कि देश में कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 220.67 करोड़ से अधिक खुराकें दी जा चुकी हैं।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

MP के बांधवगढ़ अभयारण में बाघ मृत मिला, एक हफ्ते में दूसरी घटना