- ठंड और वायरस के नए उपस्वरूप के कारण मामलों में आई तेजी
-
220.67 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं
-
उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 3075 हुई
375 new cases of coronavirus in India : भारत में बीते 24 घंटे में कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण के 375 नए मामले सामने आए हैं, जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 3075 पर आ गई है। इस अवधि में कर्नाटक में 2 संक्रमितों की मौत हो गई। ठंड और वायरस के नए उपस्वरूप जेएन.1 के कारण मामलों में तेजी आई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को यह जानकारी दी। मंत्रालय के मुताबिक, इस अवधि में कर्नाटक में दो संक्रमितों की मौत हो गई। पिछले साल पांच दिसंबर तक दैनिक मामलों की संख्या घटकर दोहरे अंक तक आ गई थी, लेकिन ठंड और वायरस के नए उपस्वरूप जेएन.1 के कारण मामलों में तेजी आई है।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पांच दिसंबर के बाद एक दिन में कोविड-19 के सर्वाधिक नए मामलों की संख्या 31 दिसंबर 2023 को 841 दर्ज की गई, जो मई 2021 में दर्ज सर्वाधिक मामलों का 0.2 प्रतिशत था। कोविड-19 के 3,238 उपचाराधीन मरीजों में से तकरीबन 92 प्रतिशत मरीज घर पर ही पृथकवास में हैं।
एक आधिकरिक सूत्र ने कहा, इस समय उपलब्ध आंकड़ों से पता चलता है कि जेएन.1 उपस्वरूप की वजह से न तो नए मामलों में तेजी से वृद्धि हो रही है, और न ही अस्पताल में भर्ती होने वाले संक्रमितों की तादाद में बढ़ोतरी हो रही है, और न ही मृत्यु दर में वृद्धि हो रही है।
देश में कोरोनावायरस के डेल्टा स्वरूप के कारण अप्रैल-जून 2021 में महामारी की स्थिति बेहद भयावह हो गई थी और उस दौरान सात मई 2021 को देश में एक दिन में संक्रमण के 4,14,188 नए मामले सामने आए थे और 3,915 मरीजों की मौत हुई थी। वर्ष 2020 की शुरुआत से अब तक लगभग चार वर्ष में देशभर में कोरोनावायरस से लगभग साढ़े चार करोड़ से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं तथा इससे 5.3 लाख से अधिक लोगों की मौत हुई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, अब तक संक्रमण से उबरने वाले लोगों की संख्या 4.4 करोड़ से अधिक हो गई है और इस संक्रमण से ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.81 प्रतिशत है। मंत्रालय ने बताया कि देश में कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 220.67 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour