Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

राजस्थान में Corona virus के संक्रमण से मरने वालों की संख्या 100 हुई

हमें फॉलो करें corona
, शुक्रवार, 8 मई 2020 (11:28 IST)
जयपुर। राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से शुक्रवार को 1 और व्यक्ति की मौत होने के बाद राज्य में इस घातक वायरस से मरने वालों की संख्या 100 हो गई है। इस बीच 26 नए मामले सामने आने से राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 3,453 हो गई है।
अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) रोहित कुमार सिंह ने बताया कि अजमेर में 1 और संक्रमित की मौत हो गई। इससे राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 100 हो गई है। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि ज्यादातर मामलों में रोगी किसी न किसी अन्य गंभीर बीमारी से भी पीड़ित थे।
 
इस बीच राज्य में शुक्रवार सुबह 9 बजे तक कोरोना वायरस संक्रमण के 26 नए मामले आए जिनमें जयपुर में 6, पाली में 5 और उदयपुर, झालावाड़ एवं अजमेर में 2-2 नए मामले शामिल हैं। राज्य में अब तक मिले कुल संक्रमितों की संख्या 3,453 हो गई है।
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों में 2 इतालवी नागरिकों के अलावा 61 वे लोग भी शामिल हैं जिन्हें ईरान से लाकर जोधपुर एवं जैसलमेर में सेना के आरोग्य केंद्रों में ठहराया गया है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

चलती ट्रेन से 5 मजदूर कूदे, पुलिस ने पकड़ा