कांग्रेस में टिकटार्थियों को तोड़ना होगा सात स्तरीय 'चक्रव्यूह'

विशेष प्रतिनिधि
शनिवार, 25 अगस्त 2018 (14:40 IST)
रायपुर। छत्तीसगढ़ में टिकट की दावेदारी कर रहे कांग्रेस उम्मीदवारों को टिकट पाने के लिए सात स्तर के चक्रव्यूह को तोड़ना होगा। किसी भी दावेदार के टिकट पर दिल्ली से अंतिम मुहर लगने से पहल उसे पार्टी के टिकट के लिए बनाए गए सात पैमानों पर खरा उतरना होगा।
 
चुनाव समिति और स्कीनिंग कमेटी ने टिकट के दावेदारों की योग्यता तय करने का फामूर्ला तय किया है जिस पर खरा उतरने पर ही नेताओं को टिकट दिया जाएगा।
 
बूथ स्तर से नाम आना जरूरी : पार्टी ने टिकट के लिए जो पहली शर्त रखी है वो टिकट के दावेदारों की बूथ स्तर पर मजबूत पकड़ होनी चाहिए। इसलिए पार्टी ने तय किया है कि दावेदार टिकट के लिए बूथ स्तर पर ही आवेदन दे।
 
पार्टी के सर्वे की रिपोर्ट : पार्टी ने चुनाव से पहले अपने स्तर पर कई सर्वे कराए हैं जिसमें विधानसभाओं में पार्टी की स्थिति और कौनसा दावेदार कितना मजबूत है और उसका जमीनी आधार कितना है, इसको देखा गया है।
 
पर्यवेक्षक की रिर्पोट में पास होना : टिकट के दावेदार को पर्यवेक्षक की रिपोर्ट में पास होना जरूरी है। पार्टी ने हर दावेदारी के जमीनी स्तर को देखने के लिए पर्यवेक्षक की नियुक्ति की थी। इन पर्यवेक्षक ने हर दावेदार के लिए रिपोर्ट  तैयार की है, जिसमें दावेदारों की जीत की संभावना को देखा गया है।
 
पार्टी के प्रति वफादारी : टिकट के लिए पार्टी ने सबसे बड़ा जो पैमाना तय किया है वो है दावेदार का पार्टी के लिए वफादार होना। पार्टी ने बाहर से आए लोगों को टिकट की दावेदारी से दूर रखने के लिए ये पैमाना तय किया है।
 
चुनाव समिति का विश्वास जीतना : टिकट दावेदारों पर चुनाव समिति के सदस्यों की एक राय होना जरूरी है। पीसीसी चीफ भूपेश बघेल की अगुवाई वाली चुनाव समिति में पार्टी के सभी वरिष्ठ सदस्य शामिल हैं।
 
स्कीनिंग कमेटी के पैमानों पर खरा उतरना : टिकट के दावेदारों को स्कीनिंग कमेटी के पैमानों पर खरा उतरना बेहद जरूरी है। दावेदारों की अंतिम सूची स्कीनिंग कमेटी ही दिल्ली भेजेगी, जहां टिकट पर अंतिम मोहर लगेगी।
 
चुनाव में जीत की गारंटी : दावेदारों को चुनाव में जीत की गारंटी देना उनकी टिकट दावेदारी को सबसे मजबूत बनाएगा। ऐसी सीट जहां पर टिकट के दावेदारों की संख्या एक से अधिक होगी, उस पर आखिरी फैसला उनकी जीत की संभावना कितनी है, इस आधार पर तय होगा।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

1000km दूर बैठा दुश्मन पलक झपकते तबाह, चीन-पाकिस्तान भी कांपेंगे, लैंड अटैक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण

उद्धव ठाकरे की 2 दिन में 2 बार चेकिंग से गर्माई महाराष्ट्र की सियासत, EC ने कहा- शाह और नड्डा की भी हुई जांच

महाराष्ट्र में विपक्ष पर बरसे मोदी, कहा अघाड़ी का मतलब भ्रष्टाचार के सबसे बड़े खिलाड़ी

Ayushman Card : 70 साल के व्यक्ति का फ्री इलाज, क्या घर बैठे बनवा सकते हैं आयुष्मान कार्ड, कैसे चेक करें पात्रता

बोले राहुल गांधी, भाजपा ने जितना पैसा अरबपति मित्रों को दिया उससे ज्यादा हम गरीब और किसानों को देंगे

सभी देखें

नवीनतम

जम्मू कश्मीर में महसूस हुआ 5.2 तीव्रता का भूकंप, जानमाल का कोई नुकसान नहीं

श्रीनगर के पास ग्रेनेड हमले में घायल हुई 45 वर्षीय महिला ने श्रीनगर के अस्पताल में दम तोड़ा

LIVE: वायनाड में मतदान का उत्साह, हेमंत सोरेन ने भी डाला वोट

कैसी रही शेयर बाजार में स्विगी की लिस्टिंग?

विजयपुर में शांति पूर्वक मतदान के लिए कांग्रेस व भाजपा प्रत्याशी नजरबंद, कलेक्टर ने फायरिंग की खबरों को किया खंडन

अगला लेख
More