भाजपा में आए पूर्व कलेक्टर ओपी चौधरी को बड़ी जिम्मेदारी

विशेष प्रतिनिधि
रायपुर। नौकरशाही से सियासत में आने वाले पूर्व कलेक्टर ओपी चौधरी को बीजेपी ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। हाल में ही बीजेपी की सदस्यता लेने वाले चौधरी को भाजपा की घोषणा-पत्र समिति का सदस्य बनाया गया है।
 
भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने विधानसभा चुनाव चुनाव के लिए घोषणा पत्र तैयार करने के लिए जो घोषणा-पत्र समिति बनाई है, उसमें चौधरी को बतौर सदस्य शामिल किया गया है। खास बात यह है कि समिति में ओपी चौधरी के साथ मुख्यमंत्री रमनसिंह भी बतौर सदस्य शामिल हैं। वहीं कैबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल को समिति का संयोजक बनाया गया है।
 
अगर बात करें समिति के अन्य सदस्यों की तो राष्ट्रीय महामंत्री सरोज पांडेय, केन्द्रीय मंत्री विष्णुदेव साय, अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविचार नेताम, सांसद रमेश बैस, मंत्री प्रेमप्रकाश पांडेय, अमर अग्रवाल, अजय चंद्राकर, पुन्नूलाल मोहले, पूर्व मंत्री चंद्रशेखर साहू, प्रदेश उपाध्यक्ष मोतीलाल साहू, कार्यालय मंत्री सुभाष राव, महापौर मधुसूदन यादव, विधायक श्रीचंद सुंदरानी भी समिति के सदस्य बनाए गए हैं।
 
इतने दिग्गज नेताओं के बीच ओपी चौधरी को समिति में शामिल होना उनके बढ़ते सियासी कद को दिखाता है। सियासी गलियारों में चौधरी को सीएम रमन का करीबी माना जाता है। ऐसे में ये माना जा रहा है कि ओपी चौधरी को युवाओं को रिझाने के लिए बीजेपी का नया विजन तैयार करने की अहम जिम्मेदारी पार्टी ने सौंपी है। वहीं ओपी चौधरी के विधानसभा चुनाव लड़ने की चर्चा भी तेजी से चल रही है।
 
विवादों में चौधरी : वहीं ओपी चौधरी विवादों में भी आ गए हैं। आम आदमी पार्टी ने भष्टाचार का आरोप लगाते हुए चौधरी की शिकायत लोक आयोग से की है। आप का आरोप है कि दंतेवाड़ा कलेक्टर रहते हुए चौधरी ने सरकारी जमीन को निजी हाथों में सौंपकर 15 लाख का चूना लगाया है।
 
मुख्यमंत्री ने किया बचाव : ओपी चौधरी पर लगे आरोप को मुख्यमंत्री रमनसिंह ने खारिज किया है। सीएम ने कहा कि आम आदमी पार्टी को कुछ सूझ नहीं रहा इसलिए आरोप लगा रही है। सीएम ने ओपी चौधरी को बेदाग छवि का बताया। वहीं घोषणा पत्र समिति में शामिल करने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि ओपी चौधरी की कलेक्टर के तौर पर प्रशासनिक ताकत को सबने देखा है और पार्टी योग्य आदमी का उपयोग करेगी। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Operation Sindoor के बाद Pakistan ने दी थी न्यूक्लियर अटैक की धमकी, पार्लियामेंटरी स्टैंडिंग कमेटी में क्या बोले Vikram Misri, शशि थरूर का भी आया बयान

भारत कोई धर्मशाला नहीं, 140 करोड़ लोगों के साथ पहले से ही संघर्ष कर रहा है, सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी

Manipur Violence : नृशंस हत्या और लूटपाट में शामिल उग्रवादी केरल से गिरफ्तार, एनआईए कोर्ट ने भेजा ट्रांजिट रिमांड पर

ISI एजेंट से अंतरंग संबंध, पाकिस्तान में पार्टी, क्या हवाला में भी शामिल थी गद्दार Jyoti Malhotra, लैपटॉप और मोबाइल से चौंकाने वाले खुलासे

संभल जामा मस्जिद मामले में मुस्लिम पक्ष को तगड़ा झटका

सभी देखें

नवीनतम

अमेरिका से सीखे पाकिस्तान, हाफिज सईद, लखवी को हमें सौंपे: भारतीय राजदूत

घरेलू बाजारों में मजबूत वैश्विक रुझानों के बीच शुरुआती कारोबार में तेजी

फडणवीस के मंत्रिमंडल का विस्तार, छगन भुजबल बने कैबिनेट मंत्री

भारत के DG आर्मी की पाकिस्तानी को तगडी वॉर्निंग, पूरा पाकिस्तान हमारी रेंज में, कहीं छिप नहीं पाओगे

इंदौर के राजवाड़ा में आज होगी डॉ. मोहन यादव कैबिनेट की ऐतिहासिक बैठक

अगला लेख