Chhattisgarh Election 2023 : महादेव ऐप के प्रमोटरों से PM मोदी के संबंध, भूपेश बघेल ने समझाई क्रोनोलॉजी

Webdunia
शनिवार, 4 नवंबर 2023 (18:27 IST)
Mahadev Betting App update : महादेव सट्टेबाजी ऐप के संबंध में अपने ऊपर लगे आरोपों के बीच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा नेताओं पर ऐप के प्रमोटरों के साथ संबंध होने का आरोप लगाया और कहा कि इसीलिए उनके खिलाफ केंद्र सरकार द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। छत्तीसगढ़ में सात नवंबर और 17 नवंबर को दो चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे।
 
उन्होंने प्रेस कॉन्फेंस में कहा कि महादेव ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप में धनशोधन की जांच के सिलसिले में शुक्रवार शाम को जारी प्रवर्तन निदेशालय (ED) के प्रेस नोट को भाजपा का दूसरा घोषणापत्र बताया।
 
उन्होंने महादेव ऐप सट्टेबाजी मामले पर एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि ये लोग सीधी लड़ाई नहीं लड़ सकते हैं इसलिए ईडी के माध्यम से चुनाव लड़ रहे हैं। कल (भाजपा का) घोषणा पत्र जारी हुआ। एक घोषणा पत्र हिंदी में था जो भारतीय जनता पार्टी ने जारी किया। 
 
दूसरा घोषणा पत्र शाम को जारी हुआ वह अंग्रेजी में था, वह ईडी के लेटर पैड में था।' उन्होंने कहा, 'प्रधानमंत्री जी पूछ रहे हैं कि दुबई के लोगों से क्या संबंध है। मैं आपसे पूछना चाहता हूं कि दुबई के लोगों से आपके क्या संबंध है। 
 
क्यों लुकआउट सर्कुलर जारी होने के बाद उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई। गिरफ्तारी की जिम्मेदारी तो भारत सरकार की है। क्यों महादेव एप बंद नहीं हुआ, बंद करने की जिम्मेदारी तो भारत सरकार की है। 
 
मैं प्रधानमंत्री से पूछता हूं कि आपका और आपके लोगों के साथ क्या सौदा हुआ है। और अगर सौदा नहीं हुआ तो (आप) ऐप बंद क्यों नहीं करते। और बंद नहीं कर रहे हैं तो इसका मतलब आपने सौदा कर लिया है।'
बघेल ने कहा कि उन्होंने जांच किए बगैर ही आरोप लगा दिया। अमित शाह के शब्दों में क्रोनोलॉजी समझिए। प्रधानमंत्री आते हैं, गृह मंत्री आते हैं, उससे पहले ईडी आती है फिर होटल में (आरोपी को) पकड़ा जाता है। चुनाव आयोग क्या कर रहा है। कैसे पैसा आ गया।' मुख्यमंत्री ने कहा, 'सोनी, सौरभ चंद्राकर, रवि उप्पल की गिरफ्तारी क्यों नहीं हो रही है? 
 
महादेव ऐप बंद क्यों नहीं हो रहा है? इसका मतलब है आपके संबंध हैं, प्रधानमंत्री जी। आपके पार्टी के लोगों के संबंध है और आपके लोगों के द्वारा लेनदेन हुआ है, इस कारण से उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं हो रही है। यह मेरा सीधा आरोप है।’’
 
ईडी ने शुक्रवार को दावा किया कि फोरेंसिक जांच और ‘कैश कूरियर’ के बयान से ‘चौंकाने वाले’ खुलासे हुए हैं कि महादेव सट्टेबाजी ऐप के प्रवर्तकों ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को अब तक लगभग 508 करोड़ रुपए का भुगतान किया है और यह जांच का विषय है।
 
जांच एजेंसी ने छत्तीसगढ़ में कूरियर असीम दास से 5.39 करोड़ रुपए बरामद करने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया है।
 
शनिवार को दुर्ग में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि यहां की कांग्रेस पार्टी को, यहां की सरकार को, यहां के मुख्यमंत्री को छत्तीसगढ़ की जनता को बताना चाहिए कि दुबई में बैठे इस घोटाले के आरोपियों के साथ उनके क्या संबंध हैं।

Related News

Show comments

जरूर पढ़ें

RAW ने रची पन्नू की हत्या की साजिश, अमेरिका के आरोपों में कितना दम, कौन हैं विकास यादव, जिन्हें FBI ने घोषित किया वांटेड

झारखंड के 'राहुल गांधी' को देखकर हर कोई हैरान, अपने नेता से मुलाकात की आस

केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी के भाई गिरफ्तार, 2 करोड़ रुपए की ठगी का आरोप

बिश्नोई समाज की मांग, सलमान माफी मांगें, पिता सलीम बोले- किससे मांगें माफी

शनिवार को 30 से अधिक उड़ानों में बम होने की धमकी, इस हफ्ते 70

सभी देखें

नवीनतम

राजस्थान सरकार में हुआ विभागों का बंटवारा, जानिए किसे क्‍या मिला?

छत्तीसगढ़ में मंत्रियों को मिले विभाग, मध्य प्रदेश में अभी भी इंतजार

मोहन के मंत्री तय, 18 कैबिनेट, 6 स्वतंत्र प्रभार, 4 राज्य मंत्रियों ने ली शपथ

मिलान से मेवात आईं, अशोक गहलोत के मंत्री को दी पटखनी, कौन हैं नौक्षम चौधरी?

राजस्थान के नए मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा किस दिन लेंगे शपथ? तारीख आ गई सामने

अगला लेख
More