Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

BMW ने 2024 में बनाया रिकॉर्ड, बेचीं 15,721 कारें

Advertiesment
हमें फॉलो करें BMW  ने 2024 में बनाया रिकॉर्ड, बेचीं 15,721 कारें
नई दिल्ली , मंगलवार, 7 जनवरी 2025 (22:16 IST)
लक्जरी कार विनिर्माता बीएमडब्ल्यू ने भारतीय बाजार में पिछले साल 15,721 इकाइयों की बिक्री के साथ अपना अबतक का सबसे अच्छा प्रदर्शन किया है। बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया ने मंगलवार को बयान में कहा कि वर्ष 2023 की तुलना में 2024 में उसकी सालाना बिक्री 11 प्रतिशत बढ़कर 15,721 इकाई हो गई। बीएमडब्ल्यू ब्रांड के तहत वर्ष 2024 में कुल 15,012 कारों की बिक्री हुई जबकि मिनी ब्रांड की 709 गाड़ियां बिकीं।
 
इसके अलावा समूह के मोटरसाइकिल ब्रांड बीएमडब्ल्यू मोटरैड ने भी पिछले साल 8,301 इकाइयों की बिक्री की। बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया के अध्यक्ष और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विक्रम पावाह ने कहा, ‘‘भारत में अपना सबसे अच्छा कार बिक्री आंकड़ा दर्ज करते हुए कंपनी ने 15,000 गाड़ियों का मुकाम भी पार कर लिया है।’’ कंपनी ने 2024 में कुल 1,249 इलेक्ट्रिक कारों की भी बिक्री की। भाषा

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मुफ्त योजनाओं पर बेबस EC, राजीव कुमार बोले- हमारे हाथ बंधे हुए