Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Video : जर्मन राजदूत का BMW को नजर से बचाने का टोटका, नई कार पर टांगी नींबू-मिर्ची, यूजर बोले- स्वास्तिक भी बनाना था

फिलिप एकरमैन ने कार के सामने नारियल भी फोड़ा

Advertiesment
हमें फॉलो करें Video : जर्मन राजदूत का BMW को नजर से बचाने का टोटका, नई कार पर टांगी नींबू-मिर्ची, यूजर बोले- स्वास्तिक भी बनाना था

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024 (20:09 IST)
German Ambassador Philipp Ackermann Ties Nimbu Mirchi BMW Electric Car : जर्मन राजदूत फिलिप एकरमैन (Philipp Ackermann)  ने अपनी नई बीएमडब्ल्यू में बैठने से पहले इसमें ‘नींबू-मिर्ची’ बांधी और फिर नारियल भी फोड़ा। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। उनके इस वीडियो पर कई मजेदार कमेंट सामने आए हैं। एक यूजर ने लिखा- एक स्वस्तिक भी बनाना चाहिए था। एक ने लिखा- देसी कल्चर, विदेशी मेहमान। वहीं एक ने लिखा- नींबू-मिर्च इंटरनेशनल हो गया। भारतीय परंपराओं में नींबू-मिर्च का इस्तेमाल बुरी नजर से बचने के लिए किया जाता है। 
webdunia
आजकल लोग अपने घरों के मुख्य दरवाजों और गाड़ियों पर नींबू-मिर्ची लगाते हैं। हालांकि कई लोग इसे अंधविश्वास और रूढ़ीवादी परंपरा भी कहते हैं। भारत में जर्मनी के राजदूत फिलिप एकरमैन ने इस अवसर पर कहा कि जर्मनी और भारत आपसी साझेदारी के लिए प्रतिबद्ध हैं। 
उन्होंने कहा कि सर्दियों के समय में पर्यावरण प्रदूषण बहुत अधिक हो जाता है, इसलिए मुझे लगा कि हमें पॉल्यूशन को कम करने में योगदान देना चाहिए। मैं एक इलेक्ट्रिक कार लेना चाहता था। मैंने इसके लिए अपने हेडक्वार्टर में बात की थी। थोड़े ही दिन बाद मेरी मांग को स्वीकार कर लिया गया। यह एक इलेक्ट्रिक कार है, जो प्रदूषण कम करती है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारत को UNSC में स्थायी सदस्यता और वीटो पॉवर मिलने का फर्जी दावा