Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मां बनने के बाद इस बीमारी का शिकार हो गई थीं ईशा देओल, अचानक लगती थीं रोने

Advertiesment
हमें फॉलो करें मां बनने के बाद इस बीमारी का शिकार हो गई थीं ईशा देओल, अचानक लगती थीं रोने

WD Entertainment Desk

, शनिवार, 2 नवंबर 2024 (11:22 IST)
esha deol birthday: बॉलीवुड एक्ट्रेस हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की बेटी ईशा देओल 2 नवंबर को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। ईशा काफी समय से फिल्मों से दूर अपने परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बीता रही हैं। ईशा ने साल 2012 में बिजनेसमैन भरत तख्तानी के साथ शादी की थी। 

 
ईशा दो प्यारी बच्चियों राध्या और मिराया की मॉम हैं। शादी के 5 साल बाद ईशा ने अपनी बेटी राध्या को जन्म‍ दिया था। इसके डेढ़ साल बाद ईशा दूसरी बेटी मिराया की मां बनीं। 
 
एक चैट शो के दौरान ईशा देओल ने बताया था कि मिराया के पैदा होने के बाद वह एक ऐसी बीमारी की शिकार हो गई थीं, जिसकी वजह से वह भरी सभा में रोने लगती थीं। ईशा पोस्टपार्टम डिप्रेशन की शिकार हो गई थीं। 
 
webdunia
उन्होंने यह भी बताया था कि इस चीज को सबसे पहले उनकी मां हेमा मालिनी ने नोटिस किया। मां बनने के बाद जीवन में आए बदलाव पर ईशा ने बताया कि किसी की बेटी, इंडिपेंडेंट वर्किंग वुमन, किसी की गर्लफ्रेंड होना फिर शादी के बाद किसी की मां बनना आपका पूरा जीवन बदल देता है। उन्होंने यह भी माना कि यह उनके जीवन का बेस्ट फेज है। 
 
ईशा ने कहा था कि इसके बाद उनका मां हेमा के लिए प्यार और बढ़ गया क्योंकि अब वह समझ सकती हैं कि एक मां और बच्चे के बीच क्या कनेक्शन होता है। पहली बेटी के पैदा होने के बाद सब कुछ ठीक था लेकिन दूसरी डिलिवरी के बाद वह पोस्टपार्टम डिप्रेशन की शिकार होने लगी थीं। लोगों से भरे कमरे में भी उनका रोने का मन होने लगता था। वहीं वह काफी डल हो गई थीं।
 
 
ईशा ने बताया था कि उनकी मां ने सबसे पहली उनकी उदासी नोटिस की और ब्लड टेस्ट करवाने की सलाह दी। हेमा समझ गई थीं कि उनके हॉर्मोन्स में उतार-चढ़ाव की वजह से ऐसा हो रहा है। सही इलाज के बाद ईशा 1 महीने में बिल्कुल ठीक हो गई थीं। शादी के 12 साल बाद ईशा देओल अपने पति से तलाक ले चुकी हैं। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

छोटे से लेकर बड़े पर्दे तक एक्टिंग का लोहा मनवा चुके हैं शाहरुख खान