Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

उर्वशी रौटेला को जब क्रिकेटर ऋषभ पंत ने व्हाट्सअप पर कर दिया था ब्लॉक!

Advertiesment
हमें फॉलो करें उर्वशी रौटेला
, गुरुवार, 15 अप्रैल 2021 (15:19 IST)
क्रिकेट और बॉलीवुड में रोमांस चलता रहता है और ऐसे कई किस्से हैं। ऐसा ही एक वाकया तीन साल पुराना है जब क्रिकेटर ऋषभ पंत ने फिल्म एक्ट्रेस उर्वशी रौटेला को व्हाट्सअप पर ब्लॉक कर दिया था। पंत जहां धुआंधार क्रिकेट खेलने के लिए जाने जाते हैं तो उर्वशी अपनी हॉट अदाओं के लिए। 
उर्वशी रौटेला

क्यों किया था ब्लॉक?
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो उर्वशी और ऋषभ के रिलेशनशिप को लेकर बातें चलने लगीं। अब ये अफवाहें थीं या सच्चाई, ये तो ये दोनों ही जानते हैं, लेकिन चिंगारी शोला बन जाए उसके पहले ही ऋषभ ने इस को बुझाने का इंतजाम कर लिया। उन्होंने उर्वशी को व्हाट्सअप पर ब्लॉक कर दिया। इस बारे में दोनों ने कभी कोई बात नहीं की। 
उर्वशी रौटेला

ऋषभ ने ईशा नेगी के साथ किया रिश्ता कंफर्म
ऋषभ पंत ने इंस्टाग्राम पर ईशा नेगी के साथ अपने रिश्ते को कंफर्म किया। पोस्ट लिखा कि मैं तुम्हें खुश रखना चाहता हूं और तुम्हारी वजह से ही खुश रहता हूं। शायद, ईशा के साथ ऋषभ रिलेशनशिप में थे और उसी दौरान उनकी और उर्वशी के रिश्ते की अफवाह उड़ी इसलिए उन्होंने ब्लॉक करने जैसा कड़ा कदम उठाया। 
उर्वशी रौटेला
Photo: Instagram

किसी क्रिकेटर को नहीं जानती
हाल ही में सोशल मीडिया पर उर्वशी रौटेला अपने फैंस के साथ सवाल-जवाब का खेल खेल रही थी। किसी ने पूछ लिया कि आपका पसंदीदा क्रिकेटर बताइए। शायद उर्वशी उसका इशारा समझ गई। फौरन जवाब दिया मैं क्रिकेट ही नहीं देखती इसलिए किसी क्रिकेटर को नहीं जानती। 
उर्वशी रौटेला
Photo: Instagram

अब उर्वशी की इस बात पर लोगों को कैसे यकीन हो? जिस देश में क्रिकेट की अपार लोकप्रियता हो, वहां पर कोई क्रिकेटर को भी नहीं जानता हो, यह बात कैसे हजम की जा सकती है। उर्वशी ने फौरन बात को संभाला और कहा क‍ि सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली की वे काफी इज्जत करती हैं। 
उर्वशी रौटेला

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अजय देवगन ने अयांश के लिए मांगी मदद, दुर्लभ बीमारी से पीड़ित बच्चे को चाहिए 16 करोड़ रुपए